यूपी मॉडल पर ही झारखंड में खत्म होगा ‘लव जिहाद, लैंड जिहाद’ - योगी आदित्यनाथ
14 नव. 2024
2 min read
0
60
0
TVT NEWS DESK
रांची ( RANCHI) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरसा, बोकारो और बेरमो में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि, झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं को बसने की इजाजत देकर झामुमो राज्य के अस्तित्व के लिए खतरा पैदा कर रहा है. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन झारखंड को नक्सलियों का गढ़ बनाने की कोशिश कर रहा है. इंडी वाले सिर्फ झारखंड को लूटने आए हैं. राज्य में रोहिंग्या मुसलमानों को घुसाने का काम किया जा रहा है. लैंड जिहाद, लव जिहाद के जरिये झारखंड में रोहिंग्या को घुसाने का काम किया जा रहा है.
‘लव जिहाद, लैंड जिहाद’ को खत्म करने के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी
सीएम योगी ने कहा कि, झारखंड में लव जिहाद, लैंड जिहाद को खत्म करने के लिए योगी मॉडल पर काम करना होगा. यूपी की तरह झारखंड में भी ‘लव जिहाद, लैंड जिहाद’ को खत्म करने के लिए डबल इंजन की सरकार बनना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि, लूट और भ्रष्टाचार फैलाने वालों के लिए राज्य में जगह नहीं होनी चाहिए. रोजगार पर डाका डालकर रोटी की समस्या खड़ी करेंगे, लव जिहाद के माध्यम से आपकी जमीन पर कब्जा करेंगे.
यूपी के दंगाई की यात्रा जहन्नूम होती है
सीएम योगी ने यूपी का उदाहरण देते हुए कहा कि, यूपी में जो दंगे करता है उसकी यात्रा फिर जहन्नम में होती है. उसके बाद उसके के लिए कोई जगह नहीं बचती है. अगर कोई हमारे नागरिकों की सुरक्षा से खिलवाड़ करता है. उसका ऐसा हाल किया जाता है कि पाकिस्तान भी कांप जाता है. प्रदेश में भाजपा-एनडीए की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने 15 नवंबर 2000 को झारखंड राज्य बनाया था, उनका सपना था कि विकसित झारखंड बनाएंगे. अगर झारखंड विकास करेगा तो देश विकास करेगा. लेकिन पिछले 24 सालों से झारखंड और पीछे चला गया, कांग्रेस और आरजेडी, झामुमो की गोद में बैठकर झारखंड को लूटने का काम कर रही है. लेकिन प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है भाजपा सरकार बनने जा रही है.