हाईवा की चपेट में आने से एक की मौत, एक महिला जख्मी
16 अक्टू. 2024
1 min read
0
209
0
चाईबासा: चाईबासा शहर के बीचों बीच हाईवा की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. मृतक मुफस्सिल थाना अंतर्गत उनचूड़ी गांव निवासी 30 वर्षीय अमर शांति बानरा है. उसकी पत्नी नानिका बानरा गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. महिला का का दोनों पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया है.
जानकारी के अनुसार उक्त दोनों एक बाइक पर सवार होकर तुइबीर गांव से अपने गांव लौट रहे थे. रास्ते में शहर के बीचो बीच चाईबासा बस स्टैंड के पास एक हाईवा की चपेट में आ गए. अमर शांति बानरा हाइवा के पिछले चक्के की चपेट में आने से घटनास्थल पर मौत हो गई.
सड़क पर मौत का तमाशा देखकर आगे निकल जा रहे थे लोग, बेबस महिला घायल पड़ी थी
इस दौरान लोगों में मानवीय संवेदना की भी कमी दिखी. घटना के बाद घायल महिला की मदद को कोई आगे नहीं बढ़ रहा था. दुर्घटना के बाद मदद की आस में लोगों को देख रही महिला को लोग देखकर भी अंजान बनकर आगे निकल जा रहे थे.
घटना की सूचना पाते ही सदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. पहले नानीका बानरा को घटनास्थल से उठाकर सदर अस्पताल भेज दिया गया. इसके बाद मृतक अमर शांति बानरा के शव को उठाकर सदर अस्पताल लाया गया. जहाँ उसके शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. हाइवा किसी बड़े कंस्ट्रक्शन कंपनी का बताया जा रहा है. चाईबासा में जिस तरह से बेतरतीब तरीके से वाहन चल रहे हैं उससे आये दिन हादसे का खतरा बना हुआ है.