हेमंत कैबिनेट के सभी मंत्रियों को कार्यालय आबंटित, जानिए कौन कहां बैठेंगे
11 दिस. 2024
1 min read
0
71
0
TVT NEWS DESK
रांची ( RANCHI) : मुख्यमंत्री हेमंत सरकार के सभी मंत्रियों को उनका कार्यालय आबंटित कर दिया गया है. इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. पांच मंत्री प्रोजेक्ट भवन में और पांच मंत्री नेपाल में बैठेंगे. जबकि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन धुर्वा में एमडीआई भवन के फर्स्ट फ्लोर में बैठेंगे, उनके लिए चार कमरा संख्या 101,102,103 और 104 आबंटित किया गया है. प्रोजेक्ट भवन सेकेंड फ्लोर में कमरा संख्या 221,222, 239 और 240 वित्त मंत्री राधा किशोर कृष्ण को आबंटित किया गया है. राजस्व और परिवहन मंत्री दीपक विरूआ को प्रोजेक्ट भवन के ग्राउंड फ्लोर में कमरा संख्या 8,9 और 43 आबंटित किया गया है. मंत्री चमरा लिंडा को प्रोजेक्ट भवन के ग्राउंड फ्लोर में कमरा संख्या 211 और 212 आंबटित किया गया है. मंत्री हफीजुल हसन प्रोजेक्ट भवन के ग्राउंड फ्लोर में कमरा संख्या में 5,6 और 7 मिला है , जबकि ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह को प्रोजेक्ट भवन के सेकेंड फ्लोर में कमरा संख्या 216,217,218 और 219 आबंटित किया गया है. इसी तरह नेपाल हाउस में थर्ड फ्लोर में कमरा संख्या 303 और 304 मंत्री संजय प्रसाद यादव को मिला है. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को नेपाल हाउस के ग्राउंड फ्लोर में कमरा संख्या 04 और 04 ए मिला है. मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो को फर्स्ट फ्लोर में कमरा संख्या 112 और 112 बी, मंत्री सुदिव्य सोनू को ग्राउंड फ्लोर में कमरा संख्या 11 और मंत्री शिल्पा नेहा तिर्की को दो कमरा 1 और 2 मिला है.