top of page

विधायक सुखराम उरांव का खरीदा गया नामांकन पर्चा

18 अक्टू. 2024

1 min read

1

313

0

SUKHRAM ORAON CHAKRADHARPUR MLA सुखराम उराँव विधायक चक्रधरपुर प्रत्याशी
सुखराम उराँव

चक्रधरपुर: चक्रधरपुर विधानसभा चुनाव लडने के लिए झामुमो जिला अध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव का नामांकन पर्चा शुक्रवार को खरीदा गया. पर्चा विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई, पीरु हेंब्रम, गुरुजी आर्शीवाद योजना के अध्यक्ष सह युवा नेता सन्नी उरांव, दिनेश जेना, वेद प्रकाश दास ने खरीदने पोड़ाहाट अनुमंडल कार्यालय चक्रधरपुर पहुंचे थे. इस दौरान बताया गया की 21 अक्टूबर को झामुमो जिलाध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव दोपहर एक बजे नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन या गांडेय विधायक कल्पना सोरेन मौजूद रहेंगे. इसकी जानकारी विधायक सुखराम उरांव ने दी है.


SUKHRAM ORAON CHAKRADHARPUR MLA सुखराम उराँव विधायक चक्रधरपुर प्रत्याशी
परचा खरीदते सन्नी उराँव व अन्य

उन्होंने बताया कि नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद दोपहर दो बजे पोड़ाहाट स्टेडियम में आयोजित जनसभा को अतिथियों द्वारा संबोधित किया जाएगा. उन्होंने बताया की नामांकन पर्चा दाखिल में सैकड़ों झामुमो समर्थक शामिल होंगे. वहीं झारखंड पिछड़ी मोर्चा की निर्दलीय प्रत्याशी दमयंती नाग 24 अक्टूबर को नामांकन पर्चा दाखिल करेगी. 

18 अक्टू. 2024

1 min read

1

313

0

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page