top of page

प्रथम चरण के मतदान के बाद दो तिहाई से ज्यादा सीटों पर जीतेगी एनडीए - प्रतुल शाह देव

13 नव. 2024

2 min read

0

106

0



 

 

TVT NEWS DESK

रांची ( RANCHI) : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने बुधवार को मारू टावर रांची स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि पहले चरण के 43 सीटों में एनडीए गठबंधन दो तिहाई से ज्यादा सीटों पर बड़ी जीत प्राप्त करेगा. प्रतुल ने कहा कि इस चुनाव के दौरान पूरे क्षेत्र में जनता में उत्साह था. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक लोग परिवर्तन के नाम पर वोट देते दिखें. प्रतुल ने कहा कि दरसल झारखंड की जनता झारखंड के इतिहास की सबसे भ्रष्ट हेमंत सरकार से मुक्ति चाहती थी. हेमंत सरकार के कार्यकाल में रिकॉर्ड घपले - घोटाले हुए और पूरी की पूरी कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई.

 

अपनी परंपरागत सीटों पर हार रही झामुमो

भाजपा प्रवक्ता ने दावा करते हुए कहा कि जिस तरीके के रुझान मिल रहे हैं उससे यह स्पष्ट की झारखंड मुक्ति मोर्चा अपनी कई परंपरागत सीटों पर भी बुरी तरह हारने की ओर अग्रसर है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में बार जो वोटो का प्रतिशत बढ़ने की प्रबल संभावना है।यह परिवर्तन का सूचक है.

 

रांची और हटिया के प्रत्याशी के खिलाफ शिकायत

 

प्रतुल ने कहा कि रांची और हटिया के गठबंधन प्रत्याशियों के खिलाफ शिकायतें मिली थी कि वह मतदान केंद्र के भीतर भी मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे. इसकी शिकायत भी चुनाव आयोग में की गई. हुसैनाबाद का एक पुलिस अधिकारी राजद के उम्मीदवार के पक्ष में कार्य कर रहा था. ऐसी सूचनाएं है कि अनेक जगहों पर भी राज्य सरकार ने अपने अधिकारियों के जरिए चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की है. जैसे-जैसे सूचना आ रही है वैसे-वैसे चुनाव आयोग में शिकायत की जा रही हैं. अधिकारियों को टूल किट बनाना ठग बंधन की हार की बौखलाहट को साफ दर्शाता है.

 

पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी,चुनाव आयोग और जनता का आभार

प्रतुल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव आयोग, सुरक्षा कर्मी, पुलिस प्रशासन का शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए साधुवाद करती है.चुनाव आयोग ने बहुत ही बेहतर व्यवस्था में चुनाव कराया था. कई अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भी अभी तक किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं है जो अत्यंत प्रशंसनीय है.बूथों में भी बेहतर व्यवस्था देखने को मिला.

 

जीत में भाजपा के वरीय नेताओं का बड़ा योगदान

 

प्रतुल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गण पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं ने भी मतदान कर इस परिवर्तन की लहर में अपनी भागीदारी निभाई. प्रेस वार्ता में तारिक इमरान भी उपस्थित थे.

 

13 नव. 2024

2 min read

0

106

0

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page