सांसद पप्पू यादव का आरोप – झारखंड का पैसा गुजरात भेज रही भाजपा
10 नव. 2024
2 min read
0
47
0
TVT NEWS DESK
चक्रधरपुर ( CHAKRADHARPUR ) : बिहार के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने रविवार को चक्रधरपुर प्रखंड के गोपीनाथपुर पंचायत स्थित चार मोड़ मैदान में झामुमो के चुनावी सभा को संबोधित किया. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विधायक सुखराम उराँव के पक्ष में जनता से वोट की अपील की.
पांच साल में एक बार आते हैं पीएम
उन्होंने वोट की अपील करते हुए कहा कि यह चुनाव नहीं जिंदगी बनाने का चुनाव है. प्रधानमंत्री लड़ाने के लिए पांच साल में एक बार आते हैं. हिन्दूस्तान के इतिहास में इनकी लड़ाई मुसलमान से नहीं है. मुसलमान से यह नफरत कराते हैं. इनकी लड़ाई एसटी, एससी, ओबीसी, दलित से है. इनकी लड़ाई है अंबेडकरवादी, बिरसा मुंडा, तिलका मांझी जैसे लोगों से है. उन्होंने कहा कि भाजपा झारखंड में 20 साल और केंद्र में नरेंद्र मोदी 11 साल तक राज किया.
उन्होंने आदिवासी को खत्म करना चाहा. आरक्षण खत्म करना चाहता है. जिस कारण सभी चीजें निजीकरण कर रहा है. 11 सालों में एक भी वेकेंसी नहीं निकाली और बिना आरक्षण खत्म किए ही आरक्षण खत्म कर दिया. उन्होंने कहा कि देश में जितने भी विकास कार्य हुए हैं वह सभी कार्य कांग्रेस की देन है. राज्य में जो सड़क दिख रहा है वह हेमंत सोरेन ने बनाया है. भाजपा ने कुछ भी नहीं किया है. उन्होंने कहा कि जब से राज्य में भाजपा की सरकार बनी है, राज्य के व्यापारियों को खत्म कर दिया और गुजरात के व्यापारियों को भर दिया.
झारखंड का पैसा गुजरात जा रहा
पप्पू यादव ने कहा कि यहां का पैसा गुजरात जा रहा है. उन्होंने कहा कि दिसंबर से परिवार में 20 हजार रुपए जाएंगे. महिलाओं को 2500 रुपए मिलेंगे. जिनके घर में चार महिला हैं वहां 20 हजार रुपए घर में आएगा. सभी का बिजली बिल माफ हो गया है. इस दौरान भारी भीड़ मैदान में मौजूद थी. कार्यक्रम संपन्न होने के बाद भी पप्पू यादव काफी देर तक मंच के नीचे मौजूद थे और ग्रामीणों से मिलकर उनसे अपनत्व जताया और सेल्फी ली.