top of page
23 को नामांकन करेंगे सांसद जोबा माझी के पुत्र जगत माझी, साथ रहेंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
19 अक्टू. 2024
1 min read
1
144
0
चक्रधरपुर: मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र से बतौर झामुमो प्रत्याशी सांसद जोबा माझी के पुत्र जगत माझी 23 अक्टूबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। जगत माझी के नामांकन में सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे।
पंप रोड स्थित आवास में दिवंगत पिता शहीद देवेंद्र माझी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद समर्थकों के साथ जगत माझी चाईबासा के लिए रवाना होंगे।
यहां तांबो चौक से पैदल यात्रा करते हुए समाहरणालय स्थित निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय पहुंच नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। नामांकन में उनकी माता सिंहभूम की सांसद जोबा माझी भी शामिल रहेगी।
Related Posts
टिप्पणियां
Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page