top of page

मप्र के सीएम मोहन यादव का बड़ा आरोप, हिन्दू भावनाओं का कद्र नहीं करती है इंडी गठबंधन

28 अक्टू. 2024

2 min read

0

70

0



 

TVT NEWS DESK


रांची ( RANCHI) : सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पोड़ैयाहाट से देवेंद्र नाथ सिंह और महागामा से अशोक कुमार भगत के नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए. भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए मप्र के सीएम ने विस्तार से धर्म की परिभाषा बताई और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शस्त्र पूजा के लिए किये किये गए अवकाश का जिक्र करते हुए हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा.


सभी हिन्दू देवताओं के हाथ में अस्त्र-शस्त्र

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे एक भी देवी देवता ऐसे नहीं है जिनके हाथ में अस्त्र शस्त्र ना हो , लेकिन झारखंड की सरकार ने कभी शस्त्र पूजा की बात की? क्या सरकार ने कभी शस्त्र पूजा की ? पुलिस के पास शस्त्र है डीआरपी लाइन जाइए, वहां पूजा कीजिये, थाने में पूजा करो लेकिन ये नहीं करेंगे, क्योंकि इन्हें एक धर्म विशेष के वोट चाहिए, इन्हें हिन्दुओं से कोई मतलब नहीं.


 हेमंत सरकार में घोटाले ही घोटाले

सीएम मोहन यादव ने कहा कि झारखंड में गठबंधन सरकार के दौरान केवल घोटालों का बोलबाला रहा है. हेमंत सरकार में घोटाले ही घोटाले हुए हैं  और यह स्थिति अत्यंत गंभीर है. उन्होंने कहा, कांग्रेस नेता के घर से 350 करोड़ रुपये बरामद होना शर्मनाक है. सिर्फ मंत्री नहीं, बल्कि हेमंत सरकार के नेताओं के पीए, नौकर-चाकर के घरों से भी करोड़ों रुपये मिले हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में आईएस, आईपीएस, डॉक्टर, और वकील जैसी प्रतिभाएं मौजूद हैं, लेकिन युवाओं को अवसर नहीं मिल रहे, क्योंकि जेएमएम और कांग्रेस के बेईमानों का कब्जा है.

मनरेगा में हुए घोटालों की संख्या तो इतनी है कि गिनती करना मुश्किल है. 600 करोड़ रुपये का भूमि घोटाला, 1000 करोड़ रुपये का खरीद घोटाला, सेना की भूमि का घोटाला, शराब घोटाला—ऐसे न जाने कितने घोटाले हुए हैं। अब समय आ गया है कि इन्हें घर भेजा जाए, ताकि यहां कमल खिल सके और झारखंड देश के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके.

 

आदिवासी महिलाओं का धर्मांतरण हो रहा है

उन्होंने कहा कि अगर वोट चाहिए, तो हेमंत सोरेन सरकार को पहले अपने वादों का हिसाब देना चाहिए. श्री यादव ने आरोप लगाया कि झामुमो सरकार वोट बैंक की राजनीति करते हुए घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है और आदिवासी बहनों के धर्मांतरण के जरिए उनकी जमीनों पर कब्जा करवा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि हेमंत सरकार लैंड जिहाद और लव जिहाद की नीति अपनाते हुए राज्य की संस्कृति और मूल्यों को खतरे में डाल रही है. मोहन यादव ने कहा कि -हेमंत सरकार को हटाकर बांग्लादेशी घुसपैठियों से बहन, बेटी और माटी की रक्षा करने के लिए झारखंड में बीजेपी की सरकार बननी चाहिए

28 अक्टू. 2024

2 min read

0

70

0

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page