झामुमो के तीसरी लिस्ट में आया विधायक सुखराम उराँव का नाम
24 अक्टू. 2024
1 min read
0
133
0
चक्रधरपुर: झामुमो के तीसरी लिस्ट में विधायक सुखराम उराँव SUKHRAM ORAON का नाम आया. झामुमो ने अधिकारिक रूप से विधायक सुखराम उराँव को चक्रधरपुर से झामुमो JMM ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है. झामुमो की इस घोषणा से कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह का माहौल बन गया. जो समर्थक सुखराम का टिकट होल्ड पर रहने से मायूस थे. वे सभी अब टिकट फाइनल होने पर पुरे जोश में आ गए हैं.
मालूम रहे की सुखराम उराँव झामुमो के जिला अध्यक्ष भी हैं. उन्हीं के नेतृत्व में झामुमो ने लोकसभा चुनाव मौजूदा सांसद जोबा माझी को लड़ाया था. और जोबा माझी JOBA MAJHI ने जिले के सभी विधानसभा सीटों पर प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज की थी. लेकिन जब विधानसभा चुनाव आया तो जिला अध्यक्ष का ही टिकट होल्ड पर रख दिया गया. एक जिला अध्यक्ष का टिकट होल्ड पर रखे जाने को लेकर तरह तरह की चर्चाएँ हुई, कई अफवाह भी उड़े. लेकिन इन सबके बीच सुखराम उराँव के लिए राहत भरी खबर यही है की वे चक्रधरपुर से अब फिर एक बार झामुमो के ही प्रत्याशी होंगे.
जानकारी मिली है की सुखराम 25 अक्टूबर को नामांकन करेंगे. सुखराम के चुनाव मैदान में आ जाने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है. अब देखना होगा की डॉ विजय सिंह गागराई VIJAY SINGH GAGRAI का अगला कदम क्या होगा. क्योंकि उन्होंने एक दिन पहले ही यह कह दिया था की झामुमो टिकट देती है तो थी नहीं तो वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. अगर वे भी चुनाव मैदान में आते हैं तो चक्रधरपुर में मुकाबला त्रिकोणीय हो जायेगा.