top of page

मंईयां सम्मान योजना को लेकर विधायक सुखराम ने ग्रामीणों के साथ की समीक्षा बैठक

10 अक्टू. 2024

2 min read

1

31

0

BANDGAON: बंदगांव प्रखंड अंतर्गत नकटी पंचायत के कंकुवा गांव में हेमंत सरकार द्वारा चलाई जा रही मंईयां सम्मान योजना के तहत समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य रूप से विधायक सुखराम उरांव मौजूद थे. बैठक में मंईयां सम्मान योजना की समीक्षा करते हुए योजना का लाभ अधिक से अधिक महिलाओं को दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं को कहा गया. बताया गया कि कार्यकर्ता गांव-गांव में बैठक कर मंईयां सम्मान योजना से वंचित महिलाओं को चिन्हित कर एक सूची बनाएं. साथ ही साथ बिजली बिल बकाया माफ योजना के तहत कितने ग्रामीणों का बिजली बिल माफ हुआ है. उनका सूची बनाएं और जिनका माफ नहीं हुआ है उनका भी सूची बनाकर उपलब्ध कराए. ताकि प्रखंड कार्यालय एवं विद्युत विभाग से संपर्क कर दोनों योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचा जा सके.



इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि आधी आबादी को  सम्मान और अधिकार दिलाने के लिए हेमंत सरकार मंईयां सम्मान योजना चल रही है. गरीबों के ऊपर आर्थिक बोझ ना पड़े इसके लिए सरकार बकाया बिजली बिल माफ कर दिया है. उसके बावजूद भी दोनों योजनाओं से लोग वंचित है. सभी बैंकों में ऑनलाइन की व्यवस्था हो गई है. जिस कारण कहीं ना कहीं त्रुटियां हो रही है.

समय पर केवाईसी नहीं हो रहा है. उपभोक्ता परेशान है. सभी बैंकों में सुधार लाने की जरूरत है. ताकि उपभोक्ताओं का केवाईसी जल्द से जल्द हो सके और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके.




उन्होंने कहा कि जनता हेमंत सरकार को साथ दे आनेवाले दिनों में और भी लाभकारी योजनाएं चलाई जाएगी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई, प्रखंड 20 सूत्री शिव शंकर महतो, झामुमो नेता मार्टिन हेंब्रम, साधुचरण प्रधान, सुनील लागुरी, बेरगा पुरती, संग्राम गागराई, विनोद गागराई, बासुदेव दिग्गी, सीताराम गागराई, पातर गागराई, पितेई बोदरा, बबलू सांडिल, कृष्णा सांडिल, बलभद्र दिग्गी, करम पुरती, कारमेल बोदरा समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.


ग्रामीणों ने समस्याओं के समाधान हेतु विधायक सुखराम को सौंपा मांग पत्र

बैठक के दौरान ग्रामीणों ने विधायक सुखराम उरांव को विभिन्न समस्याओं से अवगत करते हुए एक मांग पत्र सौंपा. जिसमें ग्रामीणों ने कहा कि कंकुवा में रोड से महतो देवगांव तक 2 किलोमीटर पीसीसी से सड़क निर्माण करने, कंसरा मंदिर पुलिया से स्नान घाट तक 500 फीट गार्डवाल निर्माण करने, कंसरा मंदिर के परिसर में हाई मास्क लाइट लगाने, कंसरा से कुरजुली तक 5 किलोमीटर कालीकरण सड़क निर्माण करने, कुरजुली से दुर्गादा तक 5 किलोमीटर कालीकरण सड़क निर्माण करने, कंसरा मंदिर की सुरक्षा को देखते हुए चहारदिवारी, यात्री शेड, किचन शेड, सामुदायिक शौचालय, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करने, नकटी पंचायत के विभिन्न गांव में संचालित  प्रधानमंत्री हर घर  नलजल योजना के तहत लगाए गए सोलर जलमीनार डेढ़ साल से अधूरा है. संवेदक द्वारा डीप बोरिंग नहीं किया, ना हो पाइपलाइन बिछाया है. जिसके कारण स्वच्छ पेयजल के लिए ग्रामीण परेशान है. बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय कंकुवा को उत्क्रमित उच्च विद्यालय का दर्जा दिलाने को कहा.

10 अक्टू. 2024

2 min read

1

31

0

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page