top of page

चुनाव घोषणा से पहले जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू ने किया ताबड़तोड़ शिलान्यास, जनता से चुनाव् में सहयोग की अपील 

16 अक्टू. 2024

2 min read

0

0

0



मनोहरपुर: ​जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर प्रखंड के बरंगा और कोलपोटका पंचायत के दर्जनों गाँवों का जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु ने रविवार को तूफानी दौरा किया। इस दौरान दर्जनों से ज्यादा योजनाओं का शिलान्यास किया। बताते चले कि आगामी विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही उन्होंने मनोहरपुर प्रखंड स्थित अपने क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. इस दौरान उन्होंने अपने क्षेत्र में करीबन दर्जन भर से अधिक योजनाओं का तूफानी शिलान्यास किया साथ ही ग्रामीणों के साथ बैठक कर आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने पक्ष में समर्थन जुटाने एवं वोट देने के लिए अपील भी किया. वहीं विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि उनके कार्यकाल में जो भी काम अधूरे रह गए हैं, उन्हें आगामी चुनाव में जीतने के बाद वे हर हाल में बचे हुए कार्यों को जरूर पूरा करेंगे. विधायक सिंकु के द्वारा जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया.




इन योजनाओं का किया शिलान्यास  

(1) ग्राम बरंगा में दीपक महतो घर से आम बागान तक पी०सी०सी० पथ का शिलान्यास । डी एम एफ टी मद से।

(2) डुमेरता में विधायक निधि से 500 फीट पी०सी०सी० पथ का शिलान्यास।

(3) प्रधानपाली में विधायक निधि से 500 फीट पी०सी०सी० पथ का शिलान्यास।

(4) कुम्हार मुंडा में धूमकुंडियाया भवन का शिलान्यास।

(5) कुम्हार मुंडा में विधायक निधि से 500 फीट पी०सी०सी० पथ का शिलान्यास।

(6) कोलपोटका मुंडा टोली में डीप बोरिंग का शिलान्यास।(7) सिरका में धूमकुंडिया भवन का शिलान्यास एवं चहारदीवारी का शिलान्यास।

(8) बीजाटोली में डीप बोरिंग का शिलान्यास।

(9) बीजाटोली मुख्य पथ से शिव मंदिर तक 350 फीट पी० सी०सी० पथ का शिलान्यास।

(10) कुर्थाबेडा में विधायक निधि से 500 फीट पी०सी०सी० पथ का शिलान्यास।

(11) सतपोटका में विधायक निधि से 500 फीट पी०सी०सी० पथ का शिलान्यास।

(12) रेंगालबेड़ा फीट पी०सी०सी० पथ का शिलान्यास।

(13) काशीजोड़ा सरना स्थल का चारदीवारी का शिलान्यास।

(14) उरकिया में विधायक निधि से 500 फीट पी०सी०सी० पथ का शिलान्यास।

(15) बरंगा में डीप बोरिंग आदि कार्य योजना का शिलान्यास के




ये रहे मौजूद

मौके पर प्रखण्ड जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश महतो, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सीताराम गोप, तीला तिर्की, सुभाष तांती, भरत महतो,सोनू कुम्हार,सरोज महतो, धनेश्वर महतो, गोनो चंपिया, पाहन मंगरा कुजूर, विशु कुजूर, महादेव तिग्गा, कुलदीप कांडुलना, सोमा लुगुन, सलीम लुगुन, विजय तिग्गा, मुखिया अजित तिर्की,मुंडा बिसकेशन महतो,घनश्याम महतो समेत सैकड़ो  कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।

16 अक्टू. 2024

2 min read

0

0

0

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page