top of page

विधायक निरल पूर्ति ने किया नामांकन, बोलें-मझगांव को बनाएंगे एजुकेशन हब

24 अक्टू. 2024

1 min read

0

15

0



TVT NEWS DESK


चाईबासा (CHAIBASA) : मझगांव विधानसभा सीट से विधायक निरल पूर्ति ने झामुमो प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ मंत्री दीपक बिरुआ और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई वरीय नेता मौजूद थे.

नामांकन परचा दाखिल करने से पहले एक विशाल रैली झामुमो के द्वारा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में झामुमो के कार्यकर्ता और निरल पूर्ति के समर्थक झामुमो का झंडा बैनर लेकर शामिल हुए. निरल पूर्ति के समर्थन में लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की. निरल पूर्ति ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आज झारखण्ड में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की लहर है. राज्य की हेमंत सरकार ने बच्चे बूढ़े बुजुर्ग से लेकर महिलाओं व युवाओं के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किये हैं. जिसका फल उन्हें मिलेगा और वे जीतेंगे. उन्होंने कहा की उनका लक्ष्य है कि वे अपने मझगाँव विधानसभा क्षेत्र को एक एजुकेशन हब बनायें. जहाँ बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके और उनका भविष्य उज्ज्वल हो.

24 अक्टू. 2024

1 min read

0

15

0

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page