झामुमो प्रत्याशियों की भी सूची तैयार, बस घोषणा का इंतजार....
16 अक्टू. 2024
2 min read
6
794
0
उपेंद्र गुप्ता
रांची (RANCHI): जिस तरह एनडीए में राज्य के कई सीटों पर प्रत्याशियों के नामों लगभग तय है, ठीक उसी तरह झामुमो में भी कई सीटों पर प्रत्याशियों के नाम लगभग तय माना जा रहा है. झामुमो में भी दूसरे दल से आए कई नेताओं को भी टिकट देने की चर्चा है. जिसमें भाजपा छोड़ झामुमो का दामन थाम चुके अनंत प्रताप देव को भवनाथपुर सीट से और चंदनकियारी सीट से आजसू पार्टी के बागी उमाकांत रजक को JMM से टिकट मिलने की संभावना प्रबल है. इनमें भाजपा के बागी गणेश महली को सरायकोला सीट से लड़ाने की बात कही जा रही है. हालांकि गणेश महली का नाम भाजपा की सूची में खरसावां से लड़ने की चर्चा है. इसलिए अंतिम समय में गणेश महली के पाला बदलने से इंकार नहीं किया जा सकता.
सीएम हेमंत और कल्पना का चुनाव ल़ड़ना तय
भाजपा के प्रत्याशियों के नामों के घोषणा होते ही झामुमो भी जवाब में अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर सकती है. झामुमो ने लगभग 16 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की सूची तैयार कर चुकी है. जिसमें खुद सीएम हेमंत सोरेन बरहेट से, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय, उनके भाई दुमका से चुनाव लड़ना तय है. उनके आलावा विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो सहित कई मंत्री और विधायक के नाम तय है.
झामुमो के संभावित प्रत्याशी ......
बरहेट से हेमंत सोरेन, गांडेय से कल्पना सोरेन, गिरिडीह से सोनू सुदिव्य, सराईकेला से गणेश महली, मझगांव से निरल पूर्ती, चाईबासा से दीपक बिरुआ, दुमका से बसंत सोरेन, गुमला से भूषण तिर्की, सिसई से झिगा सुसारण होरो, मधुपुर से हफीजुल अंसारी, सिमरिया से मनोज चंद्रा, नाला से रबिन्द्र नाथ महतो, तमाड़ से विकास मुंडा, टुंडी से मथुरा महतो, डुमरी से बेबी देवी, गढ़वा से मिथिलेश ठाकुर, भवनाथपुर से अनंत प्रताप देव, लातेहार से बैद्यनाथ राम को टिकट दिए जाने की सहमति बन चुकी है. बस घोषणा बाकी है.