लालू यादव जिंदा हैं और झारखंड अलग राज्य बन गया, भाजपा अध्यक्ष का तीखा तंज
12 नव. 2024
3 min read
0
34
0
TVT NEWS DESK
गिरिडीह ( GIRIDIH ) : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तीखा तंज कसा है. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज लालू यादव जिंदा हैं और झारखंड राज्य भी स्थापित है और सी झारखंड में वे और उनकी पार्टी वोट मांग रही है. नड्डा ने कहा कि, जब झारखंड को अलग राज्य बनाने की मांग उठी थी, तब कांग्रेस ने इसका विरोध किया था और इनके गठबंधन के सहयोगी लालू यादव ने कहा था कि, उनकी लाश पर ही झारखंड बनेगा. लेकिन लालू यादव के जीवित रहते झारखंड अलग राज्य बना और इसका श्रेय भारत रत्न और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई जी को जाता है.
भाजपा अध्यक्ष मंगलवार को गिरिडीह जिले के बगोदर और जमुआ में विशाल जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस-झामुमो-आरजेडी की गठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा.
हमने बनाया है और हम ही संवारेंगे
नड्डा ने कहा कि एनडीए और भाजपा को छोड़कर कोई भी झारखंड के हितैषी नहीं है. हमने झारखंड बनाया है, इसको हम ही संवारेंगे. भगवान बिरसा मुंडा जी के जयंती दिवस को गौरव दिवस के रुप में मनाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है. झारखंड के आदिवासी, गरीब और दलित समेत सभी वर्गों को साथ लेकर प्रधानमंत्री मोदी जी ने विकास को आगे बढ़ाया है. झारखंड के वीरों ने अत्याचारी शासन को उखाड़ फैंकने का काम किया था, इस बार झारखंड की जनता झामुमो-कांग्रेस-आरजेडी की अत्याचारी सरकार को उखाड़ फैंकेगी. जहां भी झामुमो-कांग्रेस-आरजेडी की सरकार है वहां भ्रष्टाचार, परिवारवाद और भाई-भतीजावाद है. कांग्रेस- झामुमो-आरजेडी में गरीबों का हक लूटने वाले भ्रष्टाचारी लोग हैं.
कांग्रेस ने कभी पिछड़ा आयोग नहीं बनने दिया
भाजपा अध्यक्ष ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि, राहुल गांधी का परिवार काका कालेलकर की रिपोर्ट पर बैठे रहे. इसके बाद मंड़ल कमीशन की रिपोर्ट पर राहुल की दादी और पिता बैठे रहे. लेकिन पिछड़ा वर्ग को मुख्यधारा में लाने का काम पीएम मोदी जी ने किया है. पिछड़ा वर्ग कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने का काम मोदी जी ने किया है.
हमारे बच्चों के खिलौने चीन से आते थे
उन्होंने कहा कि, जब रघुवर दास के नेतृत्व में भाजपा सरकार थी, तब झारखंड में विकास के कार्य तेजी से हो रहे थे. लेकिन सरकार बदलते ही झारखंड प्रदेश में विकास को ब्रेक लगा दी गई. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में 5 गुना एग्रीकल्चर बजट बढ़ा दिया गया है, स्टील के उत्पादन में हम दूसरे नंबर पर है. एक समय था जब हमारे खिलौने भी चीन से आते थे, लेकिन आज भारत खिलौने बनाने में दुनिया में तीसरे नंबर का एक्सपोर्टर बन गया है. आज भारत ऑटो मार्किट में तीसरे नंबर पर है, इन्फ्रा सेक्टर में 10 सालों में लगभग 19 लाख करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. नीति आयोग बता रहा है कि, भारत के 25 करोड़ लोग आज गरीबी रेखा से उपर निकल चुके हैं. झारखंड के 2 करोड़ लाख लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन दिया जा रहा है. हर गरीब के लिए सालाना 5 लाख का मुफ्त इलाज दिया जा रहा है.
झारखंड का कोई मरीज अब दिल्ली नहीं जाएगा
उन्होंने कहा कि मोदी जी ने 4 करोड़ लोगों को पक्के मकान देने का काम किया है. इनमें से झारखंड में 18 लाख मकान बने हैं, जिनमें से 21 हजार मकान गिरिडीह जिले में बने हैं. अब मोदी जी को आपने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया है, इस बार पहली कैबिनेट में ही मोदी जी ने तय किया है कि हम 3 करोड़ पक्के घर और बनाकर देंगे, ताकि कोई भी कच्चे मकान में न सोए. नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने झारखंड को 5 नए मेडिकल कॉलेज दिए हैं. आप भाजपा को चुनाव जिता दीजिए, 10 नए मेडिकल कॉलेज हम और यहां देंगे. देवघर में AIIMS देने का काम हमारी सरकार ने किया है. मैं दावे से कह सकता हूं कि आज से 3-4 साल बाद कोई भी मरीज दिल्ली नहीं जाएगा, उसका इलाज यहीं देवघर में होगा. झारखंड में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि, झारखंड में भाजपा की हवा चल रही है, लोगों ने मन बना लिया है अब भ्रष्टाचार में लिप्त हेमंत सरकार को सबक सिखाना है.