कल्पना का भाजपा पर अटैक, बोलीं- बहुरूपियों से पूछिए मणिपुर की बेटियां आदिवासी नहीं थी?
10 नव. 2024
2 min read
0
49
0
TVT NEWS DESK
चक्रधरपुर ( CHAKRADHARPUR ) : झामुमो की स्टार प्रचारक और सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन अपनी हर जनसभा में सीधे भाजपा पर ही निशाना साध रही है. रविवार को पोटका में संजीब सरदार और खरसावां में दशरथ गगराई के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में भाजपा पर खूब बरसीं .
मणिपुर की आदिवासियों के मामले में भाजपा को घेरा
पोटका में संजीब सरदार के पक्ष में जन सभा को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने भाजपा पर हमला बोला. कल्पना सोरेन ने कहा भाजपा के लोग आदिवासियों को लेकर रोना गाना कर रहें हैं. झारखण्ड में घूम रहे बहुरूपियों से पूछिए क्या मणिपुर में जिन बेटियों की इज्जत उछाली गई क्या वे आदिवासी नहीं थीं. भाजपा को आदिवासियों की चिंता नहीं है उनकी नजर यहां जमीन के नीचे पड़ी खनिज संपदा से है. क्या मध्य प्रदेश में दलित के साथ दुर्व्यवहार नहीं हुआ, क्या वह झारखंड का बेटा नहीं था. छत्तीसगढ़ में आदिवासियों को हंसदेव जंगल से बेदखल कर रहें हैं क्या आप झारखंड में ये स्थिति लाना चाहते हैं.
पिछड़ों का आरक्षण का फाइल गृह मंत्री के पास दब जाता है
कल्पना ने कहा कि आज लड़ाई है गरीबों की धन कुबेरों के साथ. ये लड़ाई है झारखंड के हक अधिकार की. झारखण्ड गठन के बाद भाजपा की सरकार आई और पिछड़ों के 27 प्रतिशत के आरक्षण को घटाकर 14 प्रतिशत कर दिया. इस बीच भाजपा लगातार सत्ता में रही। लेकिन उन्होंने पिछड़ों के आरक्षण को लेकर संवेदनशीलता नहीं दिखाई. आपकी अबुआ सरकार ने सत्ता में आने के बाद पिछड़ों का आरक्षण 27 प्रतिशत पारित कर दिया. आज देश के गृह मंत्री यहां घूम रहे हैं उनके पास आरक्षण का फाइल जाकर दब जाता है. आज ये किस मुंह से भाजपा पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और गरीब गुरबा की बात करती हैं. देश के किसानों के प्रति इनका रुख सही नहीं. ये बड़े बड़े धनकुबेरों का ऋण माफ करते हैं, लेकिन किसानों का ऋण इन्होंने माफ़ नहीं किया.