top of page

जेपी नड्डा का राहुल से सवाल – राजीव गांधी फाउंडेशन में कितने ओबीसी व दलित सदस्य हैं ?

17 नव. 2024

2 min read

0

19

0





TVT NEWS DESK


गोमिया ( GOMIA) : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने गोमिया और सिंदरी विधानसभा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. जेपी नड्डा ने कांग्रेस और राहुल गांधी से ओवीसी के मुद्दे पर पलटवार किया . नड्डा ने राहुल गांधी से सवाल पूछा कि  राहुल को पहले बताना चाहिए कि राजीव गांधी फाउंडेशन में इन्होंने कितने ओबीसी के सदस्यों को रखा है? यूपीए की सरकार में राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की चेयरमैन सोनिया गांधी थी,  उसमें कितने ओबीसी थे? कांग्रेस वर्किंग कमेटी में कितने ओबीसी हैं? उन्होंने राहुल से सवाल किया कि जब मंडल कमीशन की रिपोर्ट आई थी, तब आपकी दादी ने क्यों एक्शन नहीं लिया. लेकिन जब केंद्र में हमारी सरकार बनी तब मंडल कमीशन बनाकर ओबीसी को आरक्षण का दर्जा दिया गया. लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चलने वाली केंद्र सरकार में 27 ओबीसी मंत्री है. पिछड़े वर्ग को संवैधानिक दर्जा देने का काम मोदी जी ने किया है. भारत की पहली आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनाने का काम भी मोदी जी ने किया है.

 

 

झामुमो-कांग्रेस-राजद की सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी

उन्होंने कहा कि, जनसभा में उमड़े जनसैलाब से स्पष्ट हो गया है कि, आने वाली 20 तारीख को झामुमो-कांग्रेस-राजद की सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी. बीते 15 तारीख को झारखंड के स्थापना दिवस मनाया गया, साथ ही भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को भी गौरव दिवस के रुप में मनाया गया. झारखंड राज्य को बनाने में एनडीए-भाजपा का बहुत बड़ा योगदान है. उन्होंने कहा कि, झारखंड को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपई जी ने बनाया था. आज राहुल गांधी और कांग्रेस ओबीसी की चर्चा कर रहे हैं. 

रांची हो कर वाराणसी से कोलकता से 6 लेन सड़क बनेगा

उन्होंने कहा कि, पीएम ने संकल्प लिया है कि झारखंड में ग्रीन कॉरिडोर के रूप में 6 लेन रोड का निर्माण होगा, जो वाराणसी से कोलकाता तक भया रांची जाएगा. पीएम ने झारखंड को 5 नए मेडिकल कॉलेज भी दिए. साथ ही 12 वंदे भारत ट्रेन भी चलाए गए.


इंडी गठबंधन के कई नेता या तो जेल में या बेल पर

भाजपा झारखंड से बांग्लादेशी घुसपैठियों को भगाने का काम करेगी, ताकि कोई भी बांग्लादेशी बच्चा आदिवासी की जमीन नहीं ले पाएगा. आज कांग्रेस कोशिश कर रही है कि बांग्लादेशी घुसपैठ के जरिए लैंड जिहाद कर सके और इसमें हेमंत सरकार उनकी मदद करती है. ये बांग्लादेशी घुसपैठिए मदरसों में ठहरते हैं और वहां से इनका आधार कार्ड बनता है. फिर हेमंत सरकार इन्हें जमीन उपलब्ध कराने का काम करती है. मैं केवल हेमंत सोरेन नहीं बल्कि आरजेडी और कांग्रेस को भी भ्रष्टाचारी कहता हूं. इंडी गठबंधन के सभी नेता या तो जेल में हैं या फिर बेल पर हैं. उन्होंने कहा कि, झारखंड में एनडीए-भाजपा सरकार बनने जा रही है.

 

 

17 नव. 2024

2 min read

0

19

0

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page