top of page

राजद का गला काट रही है झामुमो-कांग्रेस, अंतिम फैसला सोमवार को – मनोज झा  

20 अक्टू. 2024

2 min read

1

38

0



 

TVT NEWS DESK


रांची ( Ranchi) : राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने झामुमो-कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है, रविवार को रांची में राजद के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए मनोजझा ने कहा कि झामुमो-कांग्रेस दोनों मिल कर राजद का गला ही काटने में लगी है. दोनों ने एकतरफा फैसला लिया है. हमने कभी भी झुकना स्वीकार नहीं किया है. झारखंड में राजद का 22 सीटों पर मजबूत पकड़ है, जबकि झामुमो-कांग्रेस महज 7 सीट ही राजद को देने को तैयार है, जो सही फैसला नहीं है. इस मामले में सोमवार को राजद अपना फैसले की घोषणा करेगा.


इंडी गठबंधन के फैसले से राजद में निराशा

सांसद मनोज झा ने कहा कि सीएम हाउस में हेमंत सोरेन और तेजस्वी यादव के बीच बातचीत हुई है, लेकिन सकारात्मक परिणाम नहीं निकला है, जिससे पार्टी काफी निराश है. लेकिन उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई है. राजद हर एक सीट और संभावनाओं को देख रहा है, जिससे भाजपा को पराजित किया जा सके. मनोज झा ने कहा कि 2019 में भाजपा को हटाने के उद्देश्य से 7 सीट पर ही हामी भरी. इस बार के चुनाव में भी इसी तरह से प्रेसर बनाया जा रहा है. शनिवार को कई राउंड की बैठक हुई. सुबह से शाम तक मीटिंग का दौर चला. देर रात को फिर मुख्यमंत्री आवास में बैठक हुई. लेकिन यह सौहादपूर्ण नहीं रही. बैठक में कहा गया कि 7 सीट राजद को दिया जा रहा है. 7 सीट राजद के नेता और कार्यकर्ताओं को स्वीकार नहीं है. 22 सीट पर संगठन मजबूत है. इन सीट पर जीत के करीब है. लेकिन साथ रहे तो पूरे सीट पर जीत का हिस्सा बनेंगे. मनोज झा ने कह कि पिछले चुनाव में एक सीट जीत कर सदन पहुंचे लेकिन टूटे नहीं हर परिस्थिति में साथ मौजूद रहे.

राजद को ये है आपत्ति

 

झामुमो-कांग्रेस को राजद का अल्टीमेटम

हेमंत सोरेन की घोषणा के बावजूद अभी भी राजद इस बात के लिए तैयार नहीं हो पा रहा कि उसे महज 6-7 सीटों पर ही लड़ने को कहा जा रहा. झामुमो-कांग्रेस ने 70 सीटों पर लड़ने की बात कही है. इनमें 43-45 सीट पर झामुमो और 25-27 सीट कांग्रेस के खाते में जा रही है. शेष 11 सीटों में से 4 सीपीआई (माले) और 7 पर राजद को मौका दिया जा रहा है. शनिवार सुबह से ही राजद खेमा सीट शेयरिंग के इस फॉर्मूले से नाराज चल रहा है. दिनभर इसे लेकर राजद नेता बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ मंथन करते रहे. लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.राजद ने सोमवार तक झामुमो-कांग्रेस को अल्टीमेटम दे दिया है.

20 अक्टू. 2024

2 min read

1

38

0

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page