झामुमो का दावा : 59 सीटों पर जीतेगा झामुमो, 22 सीटों पर अनिर्णय की स्थिति, 11 जिलों में भाजपा का नहीं खुलेगा खाता
21 नव. 2024
2 min read
1
75
0
TVT NEWS DESK
रांची ( RANCHI) : झारखंड मुक्ति मोर्चा ने एक सूची जारी की है जिसमें दावा किया गया है कि पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद झामुमो को 59 सीटों पर जीत दर्ज करेगी, जबकि 22 सीटों पर अनिर्णय की स्थिति है,मतलब अनिर्णय वाली सीटों पर किसी की जीत हो सकती है. दिलचस्प बात यह है कि उस सूची में झामुमो ने 81 में से किसी सीट पर भाजपा का खाता नहीं खुलने का दावा किया गया है. झामुमो का मानना है कि 24 जिलों में से 11 जिलों में भाजपा का जीत नसीब नहीं होगी. झामुमो के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने भी रांची के हरमू में एक प्रेस कांफेंस में ऐसा ही दावा किया है.
गौरतलब है कि बुधवार की शाम मतदान के तुरंत बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा को 51 सीटों पर जीत का दावा किया था.
झामुमो के द्वारा जारी सूची में संताल परगना की ये सीटें शामुल हैं. राजमहल, बोरियो (अजंजा), बरहेट (अजजा), लिट्टीपाड़ा,पाकुड़,,महेशपुर (अजजा),शिकारीपाड़ा (अजजा),नाला, जामताड़ा,दुमका (अजजा),जामा (अ.ज.जा.) मधुपुर, देवघर, पोडैयाहाट में भाजपा का खाता नहीं खुलेगा. जबकि जरगुण्डी कड़ा संघर्ष जारी है.
झामुमो के अनुसार जहां भाजपा का खाता नहीं खुलेगा
सिमरिया (अजा), बंगोदर, गाण्डेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बोकारो, चन्दनवयारी (अजा),सिन्दरी, निरसा, टुण्डी, घाटशिला (अजजा), पोटका (अजजा), जुगसलाई, जमशेदपुर पश्चिम, ईचागढ़, सरायकेला (अ.ज.जा.),चाईबासा (अजजा), चक्रधरपुर, मनोहरपुर,मझगांव, खिजरी,रांची, हटिया, माण्डर, सिसई (अ.ज.जा.),गुमला (अजजा), विशुनपुर (अ.ज.जा.),सिमडेगा, कोलेबिरा, मनिका, लातेहार (अजा), डाल्टेनगंज, छत्तरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा,भवनाथपुर की विधानसभा सीटें शामिल है.
झामुमो के अनुसार जिन सीटों पर कड़ा संघर्ष हैं.
इसी तरह हजारीबाग, चतरा (अजी), धनवार, जमुआ (अजा), धनबाद, झरिया, बाघमारा, बहरागोड़ा, जमशेपुर पूर्वी, सिल्ली, कांके, लोहरदगा,पांकी, विश्रामपुर, खरसावां, गोड्डा, महगामा, कोडरमा, बड़कागांव,रामगढ़ की सीटें शामिल है.
झामुमो के दाने के मुताबिक 24 जिलों में से 11 जिलों में भाजपा को खाता नहीं खुलेगा. जबकि झामुमो और उसके सहयोगियों को 59 विधानसभा क्षेत्रों में स्पष्ट जीत हांसिल होगी तथा शेष 22 विधानसभा क्षेत्रों में अनिर्णय की स्थिति है. झामुमो के अनुसार यह दावा झारखण्ड विधानसभा आम चुनाव 2024 के मतदाता मंडल से मिले फीड बैक पर किया गया है.