थाना परिसर में पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या 'Jharkhand Police officer Shot Dead at Thana: Krishna Sahu Commits Suicide'
2 अक्टू. 2024
1 min read
0
42
0
'Jharkhand Police officer Shot Dead at Thana: Krishna Sahu Commits Suicide'
पश्चिम सिंहभूम के कराईकेला थाना परिसर में एक पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. पुलिसकर्मी का नाम कृष्णा साहू है. कृष्णा साहू ने आत्महत्या क्यों की है. यह अब तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन एक पुलिसकर्मी द्वारा खुद के सर्विस रायफल से खुदको गोली मारकर आत्महत्या कर देने की इस घटना से इलाके में सनसनी है. कृष्णा साहू जमादार के पद पर कराईकेला थाना में कार्यरत थे. जानकारी मिली है की कृष्णा साहू. रोज की तरह अपनी ड्यूटी पूरी कर कराईकेला थाना परिसर में स्थित अपने सरकारी आवास में थे. इसी दौरान अचानक उनके कमरे से सुबह 6 बजे गोली चलने की आवाज़ आई. गोली चलने की आवाज़ से थाना परिसर में सो रहे पुलिस कर्मियों की नींद टूट गयी. मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पुलिस कर्मी गोली चलने की आवाज़ जिस कमरे से आई थी सभी उसी तरफ भागे. पुलिस कर्मियों ने कमरे के अन्दर घुसकर देखा तो जमादार कृष्णा साहू लहुलुहान पड़े थे. और रायफल सुदरी तरफ पड़ी हुई थी. घटना स्थल पर ही कृष्णा साहू की मौत हो चुकी थी. घटना की सुचना जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दी गयी. जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है. अब तक यह पता नहीं चल पाया है की कृष्णा साहू ने आत्महत्या क्यों की.