झारखंड पिछड़ी मोर्चा के प्रत्याशी दमयंती नाग ने खरीदा पर्चा
18 अक्टू. 2024
1 min read
0
62
0
चक्रधरपुर: चक्रधरपुर विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को झारखंड पिछड़ी मोर्चा की प्रत्याशी दमयंती नाग ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पर्चा खरीदा. इस दौरान उनके साथ मोर्चा के संरक्षक सह अधिवक्ता आदिकांत षाड़ंगी व केंद्रीय अध्यक्ष जय जगन्नाथ प्रधान भी मौजूद थे. दमयंती नाग ने कहा कि जनता की माँग को देखते हुए विधानसभा चुनाव लड़ रही हूं. क्षेत्र का विकास और महिलाओं का उत्थान करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. मौके पर मिथुन प्रधान, सत्या प्रधान मौजूद थे. निर्दलीय सह झारखंड पिछड़ी मोर्चा की प्रत्याशी दमयंती नाग आगामी 24 अक्टूबर को नामांकन पर्चा दाखिल करेंगी. मोर्चा के संरक्षक सह युवा अधिवक्ता आदिकांत षाड़ंगी ने बताया कि नामांकन दाखिल सादगी से होगा. किसी तरह का भव्य आयोजन नहीं होंगे. जन समर्थकों के साथ प्रत्याशी नामांकन पर्चा दाखिल करेगी.