इरफान के बयान से झारखंड में मचा सियासी तूफान, भाजपा नेताओं का कांग्रेस-झामुमो पर हमला तेज
26 अक्टू. 2024
2 min read
0
177
0
TVT NEWS DESK
रांची ( RANCHI ) : कांग्रेस नेता और मंत्री इरफान अंसारी का सीता सोरेन पर दिए गए अमर्यादित बयान को लेकरझारखंड में सियासी घमासान मच गया है. इरफान के बयान को लेकर भाजपा नेताओं ने कांग्रेस-झामुमो पर हमले तेज कर दिए हैं.भाजपा ने सीता सोरेन पर दिए गए अभद्र टिप्पणी को सीधे झारखंड के आदिवासी महिला,बेटी-बहू से जोड़ दिया है.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने बर्खास्त करने की मांग की
शनिवार को भाजपा चुनाव प्रभारी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल से इरफान अंसारी को बर्खास्त करने की मांग की है. शिवराज सिंह ने इरफान के बयान का विरोध किया. उन्होंने कहा कि जामताड़ा विधायक और मंत्री इरफान अंसारी ने सीता सोरेन जी के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया है. क्या इरफान अंसारी को शर्म नहीं आती है आदिवासी महिला सीता सोरेन को इरफान अंसारी ने रिजेक्टेड माल बोला है. उनको शर्म करनी चाहिए.
शिवराज सिंह ने आगे कहा कि सीता सोरेन स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की पत्नी, शिबू सोरेन की बहू और हेमंत सोरेन की भाभी हैं. वे झारखंड भाजपा की सम्मानित नेता हैं. इरफान अंसारी ने सीता सोरेन के लिए भद्दी शब्दों का इस्तेमाल किया. इरफान अंसारी ने केवल सीता सोरेन का अपमान नहीं किया, बल्कि झारखंड की बहनों और बेटियों का अपमान किया है. यह भारत के नारी शक्ति का अपमान है. अगर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शर्म आती है तो इरफान अंसारी को मंत्री मंडल से बाहर निकाल देना चाहिए.
इरफान के बयान से कांग्रेस की महिला विरोधी सोच उजागर: अन्नपूर्णा देवी
कोडरमा सांसद और केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्ण देवी ने सीता सोरेन पर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के बयान का घोर निंदा की है. उन्होंने कहा कि इरफान अंसारी ने सीता सोरेन के लिए बहुत ही अपमानजनक टिप्पणी की है. महिलाओं के लिए कांग्रेस की क्या सोच है कांग्रेस नेता इरफान अंसारी के बयान से स्पष्ट हो गया है. कांग्रेस महिला और युवा विरोधी पार्टी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मन में महिलाओं के लिए ओछी मानसिकता हमेशा से रही है. जिसको आज कांग्रेस के इरफान अंसारी ने सीता सोरेन पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर स्पष्ट कर दिया है.
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा ने कहा कि मैं इरफान अंसारी के टिप्पणी का विरोध करती हूं. झारखंड में कांग्रेस ने एक आदिवासी महिला सीता सोरेन जी का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में महिलाओं की पूजा की जाती है, उनका सम्मान किया जाता है. लेकिन महिलाओं के प्रति कांग्रेस गलत और ओछी मानसिकता का परिचय इरफान अंसारी के बयान से साफ हो गया है. अगर कांग्रेस महिलाओं की इतना ही चिंता करती है तो कांग्रेस अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को इरफान अंसारी के टिकट को वापस ले लेनी चाहिए. सांसद अन्नपूर्णा ने प्रियंका गांधी से भी इरफान अंसारी के बयान का जवाब मांगा.
अन्नपू्र्णा देवी ने कहा कि कांग्रेस नेता इरफान अंसारी के अमर्यादित बयान का महिलाओं से विरोध करना चाहिए. ऐसी ओछी मानसिकता वाले लोगों को और ऐसे मंत्री को हटाना चाहिए और इरफान अंसारी के टिकट को वापस लेना चाहिए. लेकिन कांग्रेस ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करती है.