टुट गया इंडी गठबंधन ! 15 सीटों पर लड़ेगी सीपीआई, हेमंत सरकार पर आरोप
22 अक्टू. 2024
2 min read
0
78
0
TVT NEWS DESK
रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में एनडीए और इंडी गठबंधन दोनों में घमासान मचा हुआ है. प्रत्याशी के नामों की घोषणा के बाद जहां भाजपा में पार्टी छोड़ने की होड़ मची है, वहीं इंडी गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान जारी है. बड़ी मुश्किल से अभी कांग्रेस-झामुमो ने राजद को किसी तरह मना कर 7 सीट पर ही चुनाव लड़ने को तैयार किया था कि अब वाम दलों ने इंडी गठबंधन से नाता तोड़ कर 15 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषण कर दी . साथ ही 9 सीटों पर तो उम्मीदवारों के नाम का भी ऐलान कर दिया.
15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी सीपीआई
सीपीआई के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने बताया कि सीपीआई इंडी गठबंधन का पार्ट रहा है, सीट शेयरिंग को लेकर जेएमएम और कांग्रेस दोनों के बड़े नेताओं से संपर्क किया था, साथ ही हमें आश्वासन भी मिला था, लेकिन हमें निराशा हाथ लगी. अब हम 15 सीटों पर उम्मीदवार खड़े करेंगे. जिसमें आज 9 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. रांची ,मांडू ,बड़कागांव हजारीबाग, पोड़ैयाहाट से उम्मीदवारों की घोषणा दो दिन बाद की जाएगी.
राज्य सरकार ने 5 सालों तक युवाओं को किया निराश
सीपीआई के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि इंडी गठबंधन से नाराजगी दिखाते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव के समय झारखंड सरकार और भाजपा जनता को रेवड़ी बांटने का वादा करके बरगलाने की कोशिश कर रही है. राज्य सरकार ने 5 सालों तक यहां के युवाओं को निराश किया किया हैं.
9 सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा
1. नाला विधानसभा से कन्हाई चंद्रमाल पहाड़ियां
2. सारठ विधानसभा से छाया कॉल
3. बरकट्ठा विधानसभा से महादेव राम
4. डाल्टेनगंज से रुचिर तिवारी
5. कांके से संतोष कुमार रजक
6. सिमरिया से सुरेश कुमार भुईया
7. चतरा से डोमन भुईया
8. बिशनपुर से महेंद्र उरांव
9. भवनाथपुर से घनश्याम पाठक