top of page

मुख्यमंत्री से सलाहकार सुनील श्रीवास्तव के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

9 नव. 2024

1 min read

0

97

0



रांची ( RRANCHI) :  विधान सभा चुनाव के पहले चरण से ठीक पहले आयकर विभाग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ शनिवार को रांची और जमशेदपुर में एक साथ बड़ी कार्रवाई शुरू की है. सुनील श्रीवास्तव, उनके परिवार के सदस्यों और उनसे जुड़े लोगों से जुड़े कुल 16-17 ठिकानों पर छापेमारी की सूचना है. जानकारी के मुताबिक रांची में 7 और जमशेदपुर में 9 जगहों पर छापेमारी चल रही है. इसमें जमशेदपुर के अंजनिया स्टील समेत अन्य जगहें शामिल हैं. छापेमारी के बारे में विस्तृत जानकारी आना अभी बाकी है.



26 अक्टूबर को भी हुई थी छापामारी


26 अक्टूबर को रांची, जमशेदपुर, गिरिडीह और कोलकाता में आयकर विभाग ने हवाला के सहारे पैसे के लेन-देन की सूचना पर कुल 35 जगहों पर छापेमारी की थी. आयकर विभाग ने छापेमारी के दायरे में उन सभी कारोबारियों को शामिल किया था, जो हवाला कारोबार से जुड़े हैं. आयकर विभाग ने हवाला कारोबारियों के ठिकानों से 150 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति और निवेश से जुड़े दस्तावेज जब्त किए थे. साथ ही छापेमारी के दौरान मिली नकदी रकम का कारोबारियों के बही-खातों से मिलान करने पर 70 लाख रुपये जब्त कर बैंक में जमा करा दिए गए थे.

9 नव. 2024

1 min read

0

97

0

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page