top of page

सीएम हेमंत की नजर में कौन है भाजपा का दलाल और किसे कहा – चील, गिद्ध, कौवा, जानिए इस रिपोर्ट में  

10 नव. 2024

2 min read

0

119

0



 

TVT NEWS DESK


चक्रधरपुर ( CHAKRADHARPUR ) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चक्रधरपुर के चार मोड़ में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम चंपई सोरेन का नाम लिए बिना उन पर भाजपा का दलाल कह कर संबोधित किया. इतना ही नहीं सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा की तुलना चील गिद्ध कौवे से की. सीएम ने कहा कि भाजपा के लोग झूठे वायदे करने आ गए हैं. ये लोग पार्टी, समाज और परिवार तोड़ते हैं. हमलोग के ही जात बिरादरी को लोग भाजपा का दलाल बन गया है. एजेंट बन गया है बीजेपी का.


भाजपा की तुलना चील गिद्ध कौवे से

हेमंत सोरेन ने भाजपा के नेताओं को चील गिद्ध कौवे से भाजपा की तुलना की. सीएम ने कहा कि यह लोग 50-60 हेलीकॉप्टर लेकर बैठा हुआ है. गिद्ध, कौआ की तरह पूरा राज्य में मंडरा रहा है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए तीर धनुष तैयार कर चील कौआ को मार गिराने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि राज्य अलग होने के बाद भाजपा ने इस राज्य को इतना गरीब कर दिया इतना पीछे धकेल दिया कि आज झारखंड को फिर उस दलदल से निकालकर सामान्य जीवन की ओर ले जा रहे हैं.


झामुमो प्रत्याशी की खूब की तारीफ

सीएम ने अपने भाषण में कहा कि सुखराम उरांव पहले भी आपके विधानसभा के विधायक है. इस साल भी इनको हमने प्रत्याशी बनाया है. विगत पांच साल उन्होंने हमारे लिए आंख, कान, नाक बनकर आपकी सेवा की, यहां की समस्या से हमें अवगत कराया. इनका पांच साल एक सिपाही के तौर पर आपके बीच में बीता है. इसलिए हमने फिर से इस क्षेत्र की जिम्मेदारी सुखराम उरांव को दी है. इस राज्य में आदिवासी-मूलवासी की रक्षा करना, यहां के हक अधिकार की लड़ाई लड़ना है.यहां के जल जंगल जमीन के लिए झामुमो का जो एक लंबा संघर्ष है. उस अधिकार को मजबूती के साथ राज्य में गांव गांव पंचायत में स्थापित करना है. हमारी सरकार में गांव-गांव, टोला-टोला पहुंचा. अनेक बार सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ट्रैक्टर से बैलगाड़ी से पहुंचा.

 

अब हर किसी को मिलता है पेंशन

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा भाजपा के राज में किसी किसी को पेंशन मिलता था. लेकिन उनकी सरकार ने कानून बना दिया कि सबको पेंशन मिलेगा. हमारी सरकार ने आपका बोझा अपने कंधों पर उठाया और बिजली बिल ही माफ कर दिया. सब माफ हो गया. अब बिजली का बिल कभी नहीं आएगा क्योंकि हमारी सरकार ने 200 यूनिट बिजली भी फ्री कर दिया है. हेमंत सोरेन ने कहा की आज मईया सामान योजना के तहत 1 हजार रुपया हर महिला के खाते में पहुंच रहा है। फिर से हमारी सरकार बनाइए। आप लोगों के खातों में 1-1 लाख पहुंचाने का काम हम करेंगे। दिसंबर में यह राशी 1 हज़ार से बढ़कर 2500 होने जा रहा है। 20 सालों में भाजपा के लोगों ने क्यों नहीं दिया. बिजली का बिल माफ क्यों नहीं किया. ये बेईमान लोग झूठा झूठा वादा करने आयेगा. स्थिति ऐसी है की इनकी बातों में फंसकर हमारे लोग भी भाजपा का दलाल और एजेंट बन बन गया है.

 

मंच में झामुमो जिला सचिव सोनाराम देवगम, कांग्रेस नेता अंबर राय चौधरी, विजय विजय सामड, रामलाल मुंडा, सौरभ अग्रवाल, मीना जोंको, दिनेश जेना, ज्योति सिजुई, ताराकांत सिहुई, शहजाद मंजर, बैरम खान, मंजू तियू कई मौजूद थे.

 

 

10 नव. 2024

2 min read

0

119

0

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page