महाकुंभ में करना है पवित्र स्नान, तो अभी बुक करा लें इन ट्रेनों में अपनी टिकट
2 दिन पहले
2 min read
0
30
0
TVT NEWS DESK
रांची ( RANCHI ) : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ-2025 की शुरूआत हो चुकी है, साधू-संतों से लेकर आम श्रद्धालू त्रिवेणी के संगम में पवित्र स्नान करने के लिए पहुंचने भी लगे है. भारतीय रेलवे ने भी देश के विभिन्न राज्यों के लोगों के लिए महाकुंभ में स्नान करने के लिए विशेष इंतजाम किया है. श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए रेलवे ने कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू कर रही है. तीन नई जोड़ी ट्रेनें झारखंड के भी विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरेंगी और जो यात्रियों को प्रयागराज तक पहुंचने में सहूलियत देंगी.
तो हो जाएं तैयार और अपने क्षेत्र के निकटतम स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेन की सूची नीचे देखें.........
रांची-बरकाकाना-गढ़वा रोड होकर चलेगी तितलागढ़-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
गाड़ी सं. 08314 तितलागढ़-टुंडला जंक्शन कुंभ मेला स्पेशल 09, 16 और 23 जनवरी तथा 06, 20 और 27 फरवरी 2025 (गुरुवार) को तितलागढ़ से 17.00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए शनिवार को 02.30 बजे टुंडला जंक्शन पहुंचेगी. यहां से वापसी में गाड़ी सं. 08313 टुंडला जंक्शन-तितलागढ़ कुंभ मेला स्पेशल 11, 18 और 25 जनवरी तथा 08, 22 फरवरी और 01 मार्च 2025 (शनिवार) को टुंडला जंक्शन से 05.00 बजे खुलकर रविवार को 11.00 बजे तितलागढ़ पहुंचेगी. इस ट्रेन का परिचालन राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी, बरकाकाना, टोरी, बड़वाडीह, डाल्टेनगंज, गढ़वा रोड, जपला, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, चंदौली मझवार, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्जापुर और प्रयागराज के रास्ते किया जाएगा.
बोकारो-गोमो-गया के रास्ते चलेगी भुवनेश्वर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
गाड़ी सं. 08425 भुवनेश्वर-टुंडला जंक्शन कुंभ मेला स्पेशल 01, 08 और 22 जनवरी तथा 05, 19 और 26 फरवरी 2025 (बुधवार) को भुवनेश्वर से 12.30 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए गुरुवार को 20.15 बजे टुंडला पहुंचेगी. वहीं, यहां से वापसी में गाड़ी सं. 08426 टुंडला जंक्शन-भुवनेश्वर कुंभ मेला स्पेशल 03, 10 और 24 जनवरी तथा 07, 21 एवं 28 फरवरी, 2025 (शुक्रवार) को टुंडला जंक्शन से 03.00 बजे खुलकर शनिवार को 07.00 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी. इस ट्रेन का परिचालन कटक, मुरी, बोकारो स्टील सिटी, राजाबेड़ा, चंद्रपुरा, गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, गया, सासाराम, भभुआ रोड, चंदौली मझवार, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्जापुर और प्रयागराज के रास्ते किया जाएगा.
पुरी कुंभ मेला स्पेशल भोजुडीह-गोमो-गया होकर चलेगी
गाड़ी सं. 08417 पुरी-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 06 और 20 जनवरी तथा 17 फरवरी 2025 (सोमवार) को पुरी से 12.30 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए मंगलवार को 20.15 बजे टुंडला जंक्शन पहुंचेगी. यहां से वापसी में गाड़ी सं. 08418 टुंडला जंक्शन-पुरी कुंभ मेला स्पेशल 08 और 22 जनवरी तथा 19 फरवरी 2025 (बुधवार) को टुंडला जंक्शन से 03.00 बजे खुलकर गुरुवार को 09.45 बजे पुरी पहुंचेगी. इस ट्रेन का परिचालन कटक, अद्रा, भोजुडीह, गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, चंदौली मझवार, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्जापुर और प्रयागराज के रास्ते किया जाएगा.