नवरात्र में माता वैष्णव देवी का करना है दर्शन, तो अभी कराएं इस ट्रेन में टिकट
8 अक्टू. 2024
2 min read
0
3
0
धनबाद: कोयलांचल के लोगों के लिए रेलवे ने धनबाद से जम्मू के लिए चलने वाली गरीब रथ स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है. जिससे कोयलांचल ही नहीं झारखंड और बिहार के यात्रियों को वैष्णो देवी जाने में आसानी होगी. यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को धनबाद से चलेगी और अगले दिन सुबह दिल्ली और रात को जम्मू पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन प्रत्येक बुधवार को जम्मू से चलेगी और गुरुवार को दिल्ली और शुक्रवार को धनबाद पहुंचेगी। टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है.
पूजा स्पेशल ट्रेन का कम है किराया
रांची-नई दिल्ली गरीब रथ का नया एलएचबी रैक आने के बाद रेलवे ने पुराने रैक को ही धनबाद-जम्मूतवी गरीब रथ पूजा स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाएगी. जिससे यह ट्रेन गरीब रथ के रूप में चलेगी. धनबाद से जम्मू तक थर्ड एसी का किराया 1810 रुपये है, जबकि गरीब रथ स्पेशल के यात्री को 1575 रुपये चुकाना होगा. रेलवे ने इस ट्रेन को धनबाद से उधमपुर तक चलाने का प्रस्ताव भेजा था. फिलहाल धनबाद से वाया दिल्ली जम्मू तक चलाने की अनुमति मिली है. यात्रियों का रिस्पांस अच्छा रहा तो धनबाद से नियमित चलाने की अनुमति मिल सकती है.
वाराणसी,प्रयागराज,दिल्ली के रास्ते चलेगी जम्मू स्पेशल
धनबाद-जम्मू 03309/03310 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन कोडरमा-गया-डीडीयू-वाराणसी-प्रयागराज-दिल्ली के रास्ते धनबाद और जम्मूतवी के बीच चलेगी. फिलहाल पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन धनबाद से प्रत्येक मंगलवार और जम्मूतवी से प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा.
गाड़ी सं. 03309 धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 1 अक्टूबर से 26 नवबंर तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को धनबाद से सुबह 10.10 बजे प्रस्थान करेगी। इसके बाद यह ट्रेन 10.35 बजे गोमो, 10.50 बजे पारसनाथ, 11.12 बजे हजारीबाग रोड, 11.42 बजे कोडरमा, 13.30 बजे गया, 14.24 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 14.40 बजे डेहरी ऑन सोन, 14.54 बजे सासाराम, 15.35 बजे भभुआ रोड और शाम 17.00 बजे डीडीयू रुकते हुए बुधवार को रात 21.30 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी.
जबकि वापसी में गाड़ी सं. 03310 जम्मूतवी-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 2 अक्टूबर से 27 नवबंर तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को जम्मूतवी से रात के 11.30 बजे प्रस्थान करेगी। इसके बाद दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह 5.00 बजे डीडीयू, 6.25 बजे भभुआ रोड, 6.48 बजे सासाराम, 7.10 बजे डेहरी ऑन सोन, 7.32 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 8.55 बजे गया, 10.35 बजे कोडरमा, 11.10 बजे हजारीबाग रोड, 12.05 बजे पारसनाथ और दोपहर 12.30 बजे गोमो रुकते हुए दिन के 2.00 बजे धनबाद पहुंचेगी । इस स्पेशल में थर्ड एसी के 20 कोच होंगे.
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
धनबाद से जम्मूतवी के बीच इस ट्रेन का ठहराव 22 स्टेशनों में होगा. इनमें गोमो जंक्शन, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा जंक्शन, गया जंक्शन, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑनसोन, सासाराम जं, भभुआ रोड, पं दीनदयाल उपाध्याय जं, वाराणसी जं, प्रयागराज जं, गोविंदपुरी जं, टुंडला जं, दिल्ली जं, सोनीपत, पानीपत, अम्बाला कैंट जं, सरहिंद जं, लुधियाना जं, जलंधर कैंट, पठानकोट कैंट शामिल हैं.
।