top of page

चक्रधरपुर विधायक से नाराज पोड़ाहाट के सैकड़ों कार्यकर्ताओं का झामुमो से इस्तीफा

27 अक्टू. 2024

2 min read

0

100

0



 

TVT NEWS DESK


रांची ( RSNCHI) : चक्रधरपुर विधानसभा के चक्रधरपुर व बंदगांव प्रखंड के सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ताओं ने विधायक सुखराम उरांव से नाराज होकर सामूहिक रुप से पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बंदगांव प्रखंड की राजापारम गांव में झारखंड मुक्ति मोर्चा चक्रधरपुर व बंदगांव प्रखंड कमेटी की बैठक हुई. जहां मुख्य रुप से झामुमो के बंदगांव प्रखंड सचिव मार्टिन हेम्ब्रम, बंदगांव के प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष दोड़ाय जोंको, झामुमो चक्रधरपुर प्रखंड अध्यक्ष संजय हांसदा,संगठन सचिव मंटु गागराई के साथ दोनों प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के पंचायत स्तर के लगभग तीन सौ झामुमो नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रुप से इस्तीफा दे दिया. इस मौके पर मौजूद झामुमो के चक्रधरपुर प्रखंड अध्यक्ष संजय हांसदा ने कहा कि हम सभी झामुमो के साथ वर्षों से जुड़े रहे, लेकिन वर्तमान विधायक सुखराम उरांव द्वारा हम पर तरह-तरह के आरोप लगाये, जिसे लेकर ही हम सभी ने सामूहिक रुप से इस्तीफा देने का निर्णय लिया और पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं.


झामुमो अच्छी पार्टी, लेकिन कुछ लोग कर रहे बदनाम

 

मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष दोड़ाय जोंको ने कहा कि चक्रधरपुर विधानसभा झामुमो में अब हमें मान-सम्मान नहीं दिया जाता है.मैं झामुमो का पूर्व प्रखंड अध्यक्ष भी रह चुका हूं,हम लोगों की बुराईयां पार्टी में की जाती है.वहीं झामुमो चक्रधरपुर प्रखंड संगठन सचिव मंटू गागराई ने कहा कि झामुमो पार्टी एक अच्छी पार्टी है, लेकिन कुछ लोग पार्टी को खराब करने का काम कर रहे हैं.वहीं कराईकेला पंचायत के पूर्व मुखिया राजेन्द्र मेलगांडी ने कहा कि पार्टी से इस्तीफा देने का मुख्य कारण है कि हमें वर्तमान विधायक सुखराम उरांव द्वारा मान सम्मान नहीं दिया जाता है, जिस कारण हम सभी सामूहिक रुप से इस्तीफा दे रहे हैं.वहीं हरि कांडेयांग ने कहा कि चक्रधरपुर के विधायक पिछले चार साल से एक बार भी हमारे गांव नहीं आये हैं, जिसके कारण हमने पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं.वहीं झामुमो के अन्य कार्यकर्ताओं ने कहा कि वर्तमान विधायक सुखराम उरांव को विकास से कोई मतलब नहीं है,बंदगांव क्षेत्र में अच्छी सड़क का अभाव है, वर्षों से पुल-पुलिया अधूरे पड़े हुये हैं, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता.इस मौके पर झामुमो के सक्रिय सदस्य रेगा हेम्ब्रम, पार्टी के जिला कृषि उपाध्यक्ष कानु किशोर सिजुई, सदस्य ललन सामड, आकाश सुंडी, मुनीराम सांडिल, सुरेश लागुरी, प्रखंड कार्यकारणी सदस्य हरि कांडेयांग, नरेश बानरा, बेरगा पूर्ति, बाहाराम हेम्ब्रम, राम बोदरा, पंचायत अध्यक्ष शिवनारायण,मुन्नू हेम्ब्रम, सोमाय सामड, प्रेम सिंह गागराई, कृष्णा जोंको, श्रीकांत बोदरा,श्याम बोदरा,कोषाध्यक्ष डॉक्टर दोराई, संयुक्त सचिव जेम्स पूर्ति, उपाध्यक्ष सुरसिंह हांसदा, भरता सरदार, नरकाम गागराई समेत अन्य झामुमो नेता व कार्यकर्ताओं के अलावे स्थानीय लोग मौजूद थे. 

27 अक्टू. 2024

2 min read

0

100

0

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page