कोड़ा दंपति कैसे जीतते हैं चुनाव, करीबी ने ही खोल दिया राज, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
23 अक्टू. 2024
2 min read
0
370
0
संतोष वर्मा
जगन्नाथपुर (JAGNNATHPUR ) : पूर्व सीएम मधू कोड़ा और पूर्व सांसद गीता कोड़ा के करीबी और जगन्नाथपुर के कांग्रेस विधायक सोनाराम सिंकू ने कोड़ा दंपति पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है. जगन्नाथपुर से नामांकन के बाद एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कोड़ा दंपति कई खुलासे कर दिए.
मेरे पास ना खदान मालिक है ना ही पूंजीपति
जगन्नाथपुर के निर्वतमान विधायक ने कोड़ा दम्पती पर प्रहार करते हुऐ कहा कि जो पांच साल में पार्टी बदले वैसे लोगों सबक सिखाने की जरूरत है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दोनों ने धोखा दिया है. कोड़ा दंपति पूंजीपतियों के साथ खड़ी है. जिनके बल पर वे लोग हमेशा चुनाव जीतते रहे हैं. वैसे लोगों को हमलोगों को जवाब देना चाहिए. कोड़ा दम्पति 20-25 साल से क्षेत्र के विधायक व सासंद बने रहे, लेकिन सारंडा के बंद पड़े लौह्यस्क की खदानों को खोलने के लिए कोई प्रयास नहीं किया. कभी वन पट्टा दिलाने की नहीं सोची. जब सत्ता खत्म हुआ, तो खदान और वनपट्टा याद आया. जब कोड़ा दम्पति का पावर खत्म हो गया, तब बोलते है घंटा बजाओ सरकार जगाओ. हमारा गठबंधन की सरकार जगा हुआ है और काम कर रहा है. यहां के मां बहनों के लिए रोजागार देने के लिए काम कर रही है. सिंकू ने यह भी कहा की मेरे पास कोई पैसा वाला भी नहीं है,कोई खदान मालिक भी नहीं है और ना कोई पूंजी पति वाला है. ग्रामीणों से कहा हमको सिर्फ आप लोगों का प्यार और आर्शिवाद चाहिए.
सोनाराम को मंत्री बनाने का मिला भरोसा
रांची के पूर्व मेयर रामा खालको ने कहा कि जनता जानती है कि सोनाराम सिंकू बिकाऊ प्रत्याशी नहीं है. इस बार बड़ी जीत के साथ फिर से विधानसभा भेजना है. जिला प्रभारी विजय खां ने कहा कि जनता सोनाराम सिंकू को विधायक बनाकर भेजें, पार्टी उन्हें मंत्री बनाकर आपके पास भेजेगी यह वादा है.
इसके पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम सिंकू समर्थकों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी महेन्द्र छोटन उरांव के समक्ष नामांकन दाखिल किया. नामांकन से पूर्व सोनाराम सिंकू ने जगन्नाथपुर बजार का भ्रमण किया. उसके बाद पैदल लोगों का अभिवादन किया. इसके बाद हजारों समर्थकों के साथ वे गाजे-बाजे के साथ मौलानगर स्थित रस्सैल स्कूल के मैदान में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित किया. मौके पर खूंटी लोकसभा सांसद कालीचरण मुंडा, पूर्व जिलाध्यक्ष सन्नी सिंकू, जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास, जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र हेब्रम, युवा कांग्रेस जिला कोडेनेटर चंदन राय, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रितम बंकिरा, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष निसार हुसैन, विपिन सिंकु, इंटक जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुरज मुखी, प्रखंड अध्यक्ष ललित दुराईबुरु, नोवामुंडी अध्यक्ष मंजीत प्रधान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपास्थित थे.