कोल्हान में भाजपा की राह कैसे हुई आसान, भाजपा के बागियों को किसने मनाया ? , जानिए इस रिपोर्ट में
30 अक्टू. 2024
2 min read
1
76
0
TVT NEWS DESK
चाईबासा ( CHAIBASA ) : कोल्हान के पश्चिम सिंहभूम जिले के पांचों सीट पर पिछले दो विधानसभा चुनाव से खाता भी नहीं खुल रहा है. पांच सीट में चार सीट पर झामुमो और एक सीट पर कांग्रेस का कब्जा है, इस बार भी स्थिति बहुत उम्मीद भरा नहीं था, नामांकन के अंतिम दिन तक हर सीट पर भाजपा के बागियों ने निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए पर्चा भर दिया था, जिससे भाजपा की परेशानी बढ़ गई थी, लेकिन असम के सीएम की पहल पर सभी सीटों पर से भाजपा के सभी बागियों ने नाम वापस लेकर भाजपा के प्रत्याशियों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी, जिसके कारण ही असम के सीएम ने दावा कर दिया कि इस बार कोल्हान के सभी सीटों पर भाजपा का परचम लहराएंगा .
बागियों को मनाने में सफल रहे असम के सीएम
असम के सीएम हिमंत विस्वा सरमा कोल्हान में भाजपा के सभी बागियों को मनाने में सफल रहे, जिसके कारण जगन्नाथपुर से मंगल सिंह गिलुवा, मनोहरपुर से गुरूचरण नायक, मझगांव और चाईबासा से भाजपा के बागियों ने अपने-अपने नाम वापस ले लिया और भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में काम करने का भरोसा दिया.
एनडीए के सभी घटक दल मजबूती से लडेंगे चुनाव
चुनाव सह प्रभारी हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि भाजपा कोल्हान में एनडीए पूरी तरह से मजबूत है और जो भी नेता पार्टी से नाराज होकर चुनाव लड़ने की घोषणा कर रहे थे और नामांकन कर चुके थे, उनको मना लिया गया है और सभी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. अब भाजपा और एनडीए के घटक दल के प्रत्याशी मिलकर मजबूती के साथ पश्चिम सिंहभूम जिले के पांचो विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेंगे.
जीरो से सौ फीसदी तक पहुंचेगी भाजपा
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि भले ही 2019 के चुनाव में भाजपा को एक भी सीट नहीं मिली , लेकिन इस बार सभी सीटों पर भाजपा की जीत होगी. जिस तरह महान क्रिकेटर किसी मैच में जीरो पर आट होते थे, तो अगली मैच में शतक बनाते थे, ऐसा ही कोल्हान में इस बार भाजपा के साथ होगा. एनडीए के सभी प्रत्याशी जीतेंगे और राज्य में एनडीए की सरकार गठन में पश्चिम सिंहभूम जिले के पांच विधानसभा सीट का अहम रोल होगा.
चुनाव जीताने में भतीजे की करेंगे मदद – गुरूचरण
भाजपा के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने कहा कि भाजपा एक बड़ी राष्ट्रीय पार्टी है और पार्टी व संगठन को जीत दिलाना ही उनका एकमात्र लक्ष्य है ताकि झारखण्ड में एनडीए की सरकार बन सके. इसी को ध्यान में रखते हुए जनता की मांग पर उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया है और अपना समर्थन एनडीए प्रत्याशी आजसू के टिकट पर मनोहरपुर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे डॉ दिनेश चन्द्र बोइपाई को दे दिया है. उन्होंने कहा कि दिनेश उनका भतीजा लगता है. और भतीजे को जित दिलाने के लिए उनका चाचा गुरुचरण भी पूरी मदद करेगा.