कांग्रेस कई दशकों तक कैसे देश में किया शासन, पीएम मोदी ने बोकारो और गुमला में किया खुलासा
10 नव. 2024
2 min read
0
24
0
TVT NEWS DESK
रांची ( RANCHI) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में दूसरी बार झारखंड दौरेके क्रम में बोकारो और गुमला में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर खासतौर पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की नीतियां हमेशा बांटों और राज करने वाली रही है, जिसके कारण कांग्रेस ने कई दशकों तक देश और राज्यों में शासन किया, लेकिन जैसे ही जातियां एकजूट हुई, कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई और अब फिर से सत्ता पाने के लिए जातियां को बांटना चाहती है.
आदिवासी,पिछडा,दलित एकता को तोड़ना कांग्रेस का लक्ष्य
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस शुरू से आदिवासी,दलित और पिछड़ों की एकजुटता की विरोधी रही है. आजादी के बाद जब तक दलित और आदिवासी,पिछड़े बिखरे रहे, तब तक कांग्रेस ‘बांटो और राज करो’ की नीति से सरकारें बनाती रहीं और लूटती रही. जैसे ही समाज एकजुट हुआ, कांग्रेस कभी बहुमत की सरकार नहीं बना पाई. 1990 में ओबीसी को आरक्षण मिला और यह पूरा समाज एकजुट हुआ, तो कांग्रेस आज तक लोकसभा में कभी 250 सीटें भी नहीं जीत पाई. इसलिए कांग्रेस ओबीसी की सभी जातियों की ताकत को तोड़ना चाहती है और उन्हें सैकड़ों अलग-अलग जातियों में बांट देना चाहती है.कांग्रेस जानती है कि आदिवासी, ओबीसी, दलित बाहुल्य वाले राज्यों में वो इसलिए खत्म हो गई क्योंकि वहां ये समाज एकजुट हो गया. इसलिए कांग्रेस का शाही परिवार हमारे एससी, एसटी और ओबीसी समाज की एकता को तोड़ना चाहता है. ये लोग एससी, एसटी और ओबीसी को मिला आरक्षण छीनना चाहते हैं. इसलिए हमेशा यह याद रखना है कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. वो ऐसा इसलिए करना चाहते हैं, क्योंकि ये चुनाव नहीं जीत पा रहे हैं. ओबीसी आयोग जब से बना है तब से यानी 1985 के बाद कांग्रेस कभी लोकसभा में 250 सीटें नहीं जीत पाई है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का किया विरोध
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस आदिवासियों के साथ भेदभाव करती है. आदिवासी प्रेम उनका सिर्फ दिखावा है. "भाजपा ने जब द्रौपदी मुर्मू जी को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया तो कांग्रेस ने उनका विरोध किया. कांग्रेस ने आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति चुनाव में हराने के लिए पूरा दम लगा दिया. आज भी कांग्रेस नेता द्रौपदी मुर्मू का अपमान करने से बाज नहीं आते हैं.
झारखंड में भाजपा की चल रही है प्रचंड आंधी
पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड में भाजपा के पक्ष में प्रचंड आंधी चल रही है. रोटी-बेटी-माटी की पुकार, अबकी बार-भाजपा सरकार. उन्होंने कहा कि हमने झारखंड बनाया है और हम ही झारखंड को संवारेंगे. झारखंड गठन का विरोध करने वाले राज्य का विकास नहीं करेंगे. मोदी ने कहा कि एक आंकड़ा देता हूं, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी. मैडम सोनिया गांधी सरकार चलाती थीं और मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री के रूप में बैठाया गया था. तब केंद्र सरकार ने झारखंड को 10 साल में बड़ी मुश्किल से 80,000 करोड़ रुपये दिए थे. इसके 10 साल बाद दिल्ली में सरकार बदली. आप सबने केंद्र में अपने सेवक मोदी को सेवा करने का अवसर दिया. हमने पिछले 10 साल में 3,00,000 करोड़ रुपये से अधिक झारखंड को दिए. हमारा प्यार चार गुणा ज्यादा है. क्योंकि, झारखंड को हमने बनाया है. हम ही तो संवारेंगे.