top of page

बाबा बासूकीनाथ के दरबार से हिमंता का घुसपैठियों पर निशाना, तो हिन्दूओँ को दी नसीहत, पढ़िए इस खबर में  

15 नव. 2024

2 min read

0

53

0




TVT NEWS DESK


दुमका ( DUMKA) :  असम के मुख्यमंत्री एंव सह चुनाव प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने संताल परगना के बाबा बासूकी नाथ के दरबार में घुसपैठियों को लेकर झामुमो-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, तो हिन्दूओं को भी बिखने से बचने की सलाह दी. असम सीएम ने कहा कि चुनाव में अपने अस्तित्व के लिए एकजूट होकर मतदान करते हैं, तो हिन्दू जाति के नाम पर बिखर कर मतदान करते हैं, जिसका सीधा लाभ इन घुसपैठियों को मिलता है.

घुसपैठिए एकजूट जरमुंडी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज लगातार यहां आदिवासी आबादी घट रही है, और मुस्लिम आबादी तेजी से बढ़ रही है. हिंदू 67 प्रतिशत और मुस्लिम आबादी 33 प्रतिशत हो गई है. लगातार हमारे संथाल परगना में  घुसपैठियों ने आना शुरु किया, लेकिन सरकार ने इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया. बिस्वा ने कहा कि ये बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं, अपने झारखंड के मुसलमान नहीं हैं. पाकुड़ और साहिबगंज में ये आबादी 35 प्रतिशत हो गई है.

 

हिन्दूओं को बंटने से बचना होगा

उन्होंने कहा कि, हिंदूओं को एक होना होगा, हमारे वोट बंट जाते है, लेकिन घुसपैठियों के वोट एक ही पार्टी को जाते है. इसलिए हमको एक रहना होगा, बंटने से बचना होगा- एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे.  राहुल गांधी, आलमगीर आलम और इरफान अंसारी जैसे लोग हर चुनाव में हमारे समाज को तोड़ने के लिए कोशिश करते हैं. ये लोग चुनाव के समय हमारे समाज को एससी-एसटी-ओबीसी में बांटने का काम करते है.

 

 

घुसपैठियों के वोट बैंक के लिए उनकी पार्टी बन गई है झामुमो

बिस्वा ने हेमंत सरकार को घेरते हुए कहा कि  झामुमो आदिवासियों की पार्टी नहीं है, बल्कि घुसपैठियों के वोट बैंक के लिए उनकी पार्टी बन गई है. घुसपैठियों ने आदिवासियों की जमीनों पर कब्जा कर लिया, लेकिन सरकार ने उनका साथ नहीं दिया। प्रदेश में एक आदिवासी मुख्यमंत्री होने के बाद भी,  आदिवासियों को उनका सम्मान और उनका हक नहीं मिल रहा है. जामताड़ा और साहिबगंज में शुक्रवार को स्कूल बंद कर दिए जाते हैं. उन्होने हेमंत सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि, अगर शुक्रवार को स्कूल बंद किए जाते हैं, तो मंगलवार को भी बद होने चाहिए। आज झारखंड में राम नवमी का जुलूस और दुर्गा पूजन नहीं करने दिया जाता.

 

घुसपैठियों के बच्चों को आदिवासी प्रमाण पत्र नहीं देंगे

सरमा ने कहा, हेमंत सरकार के संरक्षण में घुपैठिए हमारी रोटी-बेटी- माटी को लूटने का काम कर रहे हैं. लेकिन भाजपा सरकार बनते ही घुसपैठियों के बच्चों को आदिवासी प्रमाण पत्र नहीं मिलने देंगे. साथ ही उनको मुखिया का चुनाव भी नहीं लड़ने दिया जाएगा. इसके अलावा आदिवासियों से घुसपैठियों द्वारा हड़पी गई जमीनों को वापस दिलाया जाएगा. सरमा ने कहा कि, झारखंड की रोटी-बेटी-माटी की सुरक्षा भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की सरकार करेंगी.

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page