हेमंत का भाजपा पर तीखा प्रहार : अटल जी ने झारखंडियों का सपना तोड़ा, अब संताल व सरायकेला की कर रहे मांग
17 नव. 2024
2 min read
0
98
0
TVT NEWS DESK
रांची ( RANCHI) : राज्य विधानसभा का चुनाव का दूसरा चरण बेहद अहम माना जा रहा है, जो जीता उसी की सरकार बनना तय है, इसलिए भाजपा और झामुमो के बीच बयानों के माध्यम से हमला तेज है. दिल्ली के सरायकाले खां चौक का नाम भगवान बिरसा मुंडा के नाम से केंद्र सरकार ने रखा तो सीएम हेमंत सोरेन को रास नहीं आया, अब सीएम ने पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी पर निशाना साध दिया है. हेमंत सोरेन ने एक्स पोस्ट के माध्यम से कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी कोरड़ों झारखंड वासियों का सपना तोड़ा था. वाजपेयी सरकार ने हमारे वृहद झारखंड के अधिकारों को रौंदा. वृहद झारखंड को अलग अलग टुकड़ों में अन्य राज्य में रहने दिया. अब भाजपा झारखंड को टुकड़े टुकड़े करना चाहती है. भाजपा सासंद संसद में बयान देते है कि संथाल को अलग कर देंगे.
उड़ीसा के सीएम को सरायकेला-खरसावां चाहिए
हेमंत सोरेन ने उड़ीसा के सीएम मोहन मांझी पर भी निशाना साधते लिखा है कि उन्हें झारखंड का सरायकेला खरसावां उड़ीसा में चाहिए. पर झामुमो और मेरे ख़ून का एक-एक कतरा तब तक इनसे लड़ेगा, जब तक ये हार नहीं जाते. झारखंड एक था, एक है और एक रहेगा. राज्य की मंईयां ने तानाशाहों के ख़िलाफ़ उलगुलान का आह्वान कर दिया है. कहा कि झारखण्ड के सर्वोच्च पुरस्कार का नाम भगवान बिरसा मुंडा, भगवान सिदो-कान्हू के नाम पर होगा. अबुआ सरकार की पहली कैबिनेट का यह पहला फैसला होगा.
भाजपा शासित राज्यों में कितने में बिक रहा सिलेंडर
गिरिडीह में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा से सवाल किया है कि उत्तर प्रदेश और बिहार में गैस सिलेंडर कितने में बिक रहा है. इसे भी बताना चाहिए. झारखंड में सत्ता हासिल करने के लिए 500 रुपए में सिलेंडर देने का ऐलान कर रहे हैं. भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिन राज्यों में चुनाव नहीं पाते, वहां विधायकों को खरीद कर सरकार बनाने में सफल हो जाते हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.
जेल का जवाब जीत से देंगे
सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जेल का जवाब जीत से दिया जाएगा. संवैधानिक संस्थाएं केंद्र सरकार के हाथों में कठपुतली की तरह नाच रही हैं. सीएम ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि झारखंड की जनता का भरपूर आशीर्वाद अबुआ सरकार के साथ है.