हेमंत सोरेन को राज्य पाल ने सरकार बनाने का दिया न्योता, 28 नवम्बर को लेंगे शपथ
24 नव. 2024
2 min read
1
104
0
हेमंत सोरेन को राज्यपाल ने नई सरकार बनाने का दिया न्योता, 28 नवम्बर को चौथी बार लेंगे शपथ
T V T NEWS
रांची ( Ranchi) : राजयपाल संतोष कुमार गंगवार ने इंडी गठबंधन के विधायक दल के नेतृत्व सीएम हेमंत सोरेन को नई सरकार बनाने का निमंत्रण दे दिया है, राजयपाल से न्योता मिलने के बाद हेमंत सोरेन चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर 28 नवम्बर को शपथ लेंगे. उनके साथ कितने मंत्री शपथ लेंगे यह अभी साफ नहीं है.
इसके पहले हेमंत सोरेन के कांके स्थित सरकारी आवास पर इंडी गठबंधन के नव निर्वाचित विधायकों की बैठक हुई, जिसमें हेमंत सोरेन को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया, उसके हेमंत सोरेन ने इंडी गठबंधन के नेताओं के साथ राजयपाल के पास पहुंच कर पहले इस्तीफा दिया, फिर नई सरकार बनाने का दावा पेश कोया, जिसपर राज्य पाल ने हेमंत सोरेन को सरकार बनाने के निमंत्रण दिया .
पहली बार कोई सीएम चौथी बार लेंगे शपथ
इंडिया गठबंधन विधायक दल के नेता हेमंत सोरेन 28 नवंबर को झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के तौर पर चौथी बार शपथ लेंगे. अब तक अर्जुन मुंडा, शिबू सोरेन और खुद हेमंत सोरेन तीन- तीन बार शपथ ले चुके हैँ.
हेमंत सोरेन पहली बार 13 जुलाई 2013 को सीएम बने थे. वे इस पद पर 28 दिसंबर 2014 तक रहे. वह दूसरी बार 29 दिसंबर 2019 को मुख्यमंत्री बने और इस पद पर दो फरवरी 2024 तक रहे. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद चंपाई सोरेन मुख्यमंत्री बने. वह दो फरवरी से चार जुलाई 2024 तक सीएम पद पर रहे. चंपाई सोरेन का कार्यकाल 153 दिनों का रहा. फिर तीसरी बार हेमंत सोरेन चार जुलाई को मुख्यमंत्री बने. वे इस पद पर 28 नवंबर तक कार्य़वाहक सीएम के पद पर बने रहेंगे. 28 नवंबर को वे 14वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.
विधानसभा चुनाव के सभी नतीजें आने के बाद चुनाव आयोग ने सभी नव निर्वाचित सदस्यों की सूची राज्य पाल को सौंपा. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडी गठबंबंधन ने 56 सीटों पर जीत दर्ज की है.