मेरी सरकार नहीं बनती तो 20 हजार लोग जेल जाते, ऐसा हेमन्त सोरेन ने क्यों कहा ? जानिए रिपोर्ट में
8 नव. 2024
3 min read
0
77
0
NEWS DESK TVT
रांची ( RANCHI) : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शुक्रवार को तीन चुनावी जनसभा में भाजपा और केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर, पत्थरगढ़ी मामले और जल,जंगल,जमीन को लेकर भाजपा को घरेने का प्रयास किया. सीएम ने कहा देश के गृह मंत्री ऑपरेटिव बैंक के भी मंत्री हैं. इनलोगों से सहारा के साथ धोखाधड़ी किया है. 11-12 से मंत्री हैं, पूछिए उनसे क्या किया. परत दर परत हम खोलेंगे. सीएम हेमन्त तमाड़, लातेहार और चाईबासा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर बरसें.
भाजपा के व्यापारियों ने जल,जंगल,जमीन लूटा
चाईबासा में जेएमएम प्रत्याशी दीपक बिरुआ के पक्ष में चुनावी सभा में कहा कि यहां के जल, जंगल और जमीन को भाजपा के व्यापारी साथियों ने लूटा और अब माटी बचाने की बात कर रहें हैं. विगत पांच वर्ष में भाजपा द्वारा किए गए षडयंत्र का हवाला देते हुए सोरेन ने कहा भाजपा के षडयंत्र के बीच कार्य करके दिखाया है. पहले बिलजी बिल जमा करने के लिए लोगों को कर्ज लेना पड़ता था, महिलाओं को जेवरात गिरवी रखनी पड़ती थी. आपकी सरकार ने आपके सर से ये बोझ उतार दिया. आप सभी का बकाया बिल माफ हो गया. इसपर लोगों ने भी कहा हां माफ हुआ बकाया बिजली बिल.
महिलाओं की ओर मुखातिब हेमन्त ने कहा मंईयां सम्मान के लिए पहली बार कोई सरकार आगे आई है. सभी माता बहनों के खाते में तीन किस्त भेजी जा चुकी है. दिसंबर से ₹2500 सभी को प्राप्त होगा. अगले पांच साल में हर परिवार तक 1 लाख रुपए हम पहुंचाएंगे। झारखंडियों को इतना मजबूत करेंगे कि उन्हें कर्ज लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
भाजपा के इशारे पर एक माह पहले चुनाव
लातेहार में झामुमो प्रत्याशी बैद्यनाथ राम के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए हेमन्त सोरेन ने कहा चुनाव आयोग ने समय से पहले चुनाव करा दिया. यह भाजपा के इशारे पर किया गया है. ताकि यहाँ के आदिवासी और दलित अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो सकें. उन्हें डर था कि अगर समय पर चुनाव कराते हैं तो हेमन्त सोरेन को झारखण्डियों के लिए काम करने का मौक़ा नहीं मिलेगा और भाजपा के लिए झंडा ढोने वाला भी कोई नहीं मिलेगा. हेमन्त सोरेन ने कहा इन दिनों कई भाजपा के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री झारखण्ड का चक्कर लगा रहे हैं.
सरकार नहीं बनाते तो 20 हजार लोगों को जेल भेज देता भाजपा
पत्थलगड़ी मामले में हजारों लोगों पर दर्ज केस को लेकर हेमन्त सोरेन ने भाजपा पर हमला बोला. हेमन्त ने तमाड़ के अड़की में झामुमो प्रत्याशी विकास कुमार मुंडा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. हेमन्त ने लोगों को बताया कि झारखण्ड में 20 साल तक डबल इंजन की सरकार रही. डबल इंजन की सरकार में खूंटी के हजारों लोगों पर देशद्रोह का केस दर्ज हुआ. अगर सरकार नहीं बदलती तो यहां के 20 हजार लोगों को भाजपा जेल भेज देती। सरकार में आते ही हमने देशद्रोह का केस वापस लिया.
हर चौक चौराहे पर भाजपा टक्कर देने वाले मिलेंगे
हेमन्त ने कहा भाजपा वाले जानते हैं आदिवासी ऐसे नहीं मानेगा. इनको या तो गोली मारो या जेल में डालो. लेकिन यह भगवान बिरसा मुंडा की धरती है. हर चौक चौराहे पर भाजपा को टक्कर देने वाले लोग मिल जाएंगे. ये वीरों की धरती है.
हेमन्त ने कहा कि असम का मुख्यमंत्री यहां आकर मंडरा रहा है. बेटी बचाने की बात करता है. मणिपुर में तो भाजपा की सरकार है. वहां कैसे बेटियों को नंगा कर घुमाया जा रहा है और ये लोग बेटी बचाने की बात करता है. उससे तमाड़ की जनता पूछे.