दाना तूफान से भी ज्यादा खतरनाक है हेमंत सरकार....शिवराज सिंह चौहान, बीमा के नाम पर पत्रकारों को भी ठगा – सांसद
24 अक्टू. 2024
3 min read
1
20
1
TVT NEWS DESK
रांची ( RANCHI) : केंद्रीय कृषि मंत्री और भाजपा के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी के हरमू मैदान में बृहस्पतिवार को हटिया विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी नवीन जायस्वाल के नामांकन सभा में झारखंड सरकार पर जमकर गरजे. उन्होंने कहा कि आज दाना तूफान आ रहा है, ये तूफान तो दो दिन में निकल जाएगा, लेकिन यदि झारखंड में हेमंत सरकार एक बार और आई, तो ये झारखंड को बर्बाद कर देगी. शिवराज सिंह चौहान ने रांची में हुई बेटी के बलात्कार की घटना को लेकर राज्य सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में 7,400 बलात्कार हुए हैं. हेमंत सरकार में रुबिका पहड़िया जैसी बेटियों को काट कर फेंक दिया गया. हेमंत सोरेन की सरकार बर्दाश्त करने लायक नही हैं. उन्होंने जनता से सवाल किया कि ऐसी सरकार को बर्दाश्त करेंगे क्या? जेएमएम सरकार में हमारी बेटियां अपमानित है, माता अपमानित है. घुसपैठ मुद्दे पर कहा कि राज्य में बांग्लादेशी आते हैं, ये बेटियों से शादी करते हैं और जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. और हेमंत सोरेन की सरकार बांग्लादेशी के घुसपैठियों का स्वागत करती है. अगर दोबारा पांच साल के लिए हेमंत सरकार आ गई तो झारखंड बर्बाद हो जाएगा.
महिलाओं और युवाओं को झामुमो ने खूब ठगा
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हेमंत सरकार ने महिलाओं से 2,000 रुपये प्रतिमाह चूल्हा खर्च देने का वादा किया था, लेकिन किसी को नहीं मिला. चुनाव आने पास आते ही वोट के लिए महिलाओं को 1,000 रुपये का लालच दिया जा रहा है. भाजपा का प्रण है कि सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में फैसला होगा और हर बहन के खाते में हर महीने की 11 तारीख को 2,100 रुपये डाले जाएंगे. मध्यप्रदेश पहला राज्य था जिसने लाड़ली बहना योजना बनाकर बहनों के खातों में पैसे डाले. उसी तरह झारखंड में भी महिलाओं को गोगो दीदी योजना का लाभ मिलेगा. भाजपा सरकार बनते ही बीए, बीएससी, बीकॉम और एमए, एमएससी, एमकॉम करने वाले नौजवानों को दो साल तक हर महीने 2 हजार रुपये प्रदान करेगी. जिनके कच्चे मकान हैं, उनको पक्का मकान बनाकर दिया जाएगा. हेमंत सरकार ने अपना घर मकान बना लिए, लेकिन मोदी जी और भाजपा की सरकार बनते ही गरीबों के मकान बनाए जाएंगे. राज्य में आज बाल्टी बालू में बिक रही है. हेमंत सोरेन बालू खा गए. भाजपा का प्रण है कि मकान बनाने के लिए सभी को बालू फ्री में दी जायेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार आने वाली है झारखंडियों की जिंदगी बदलने के लिए. भाजपा सरकार बनेगी तो गैस सिलेंडर 500 रुपये में मिलेंगे और त्योहार पर 2 सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे.
पत्रकारों से भी ठग लिया 3100 रू0 – सांसद
भाजपा के प्रत्याशी नवीन जायस्वाल के नामांकन सभा में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ जी शामिल हुए. इस दौरान उन्होने जेएमएम सरकार पर व्यंग्य किया. कहा कि तख्त बदल दो ताज बदल दो बेईमानों का राज बदल दो. आज झारखंड परिवर्तन के लिए तैयार है. जेएमएम कांग्रस की झूठ बोलने वाली सरकार का परिवर्तन, फरेब वाली सरकार का परिवर्तन. हेमंत सरकार ने राज्य की जनता को सिर्फ मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाए. राज्य सरकार ने युवा, महिला और किसानो को पांच सालों तक ठगा. हेमंत सोरेन की सरकार ने राज्य की रोटी बेटी और माटी को लूटने का काम किया है, हेमंत सोरेन की वादाखिलाफी पर कहा कि 3 साल पहले हेमंत सरकार ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों को बीमा का लाभ देने का वादा किया था। 3 साल पहले गठबंधन सरकार ने 3100 रुपया पत्रकारों से लिया और उनको भी ठग लिया। इस सरकार ने चौथे स्तंभ को भी नहीं छोड़ा.
अच्छी शुरुआत