top of page

पिता की झूठी कसम खाकर हेमंत ने जनता को ठगाः हिमंता बिस्वा

24 अक्टू. 2024

3 min read

0

22

0



 

TVT NEWS DESK


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : असम के सीएम और भाजपा के राज्य सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने गुरूवार को जमशेदपुर में सीएम हेमंत सोरेन को खूब निशाने पर लिया. असम सीएम ने झारखंड सीएम के बारे में कहा कि पूरे देश में हेमंत सोरेन एक ऐसे नेता हैं जिसने अपने पिता की झूठी कसम खाई. जनता को पांच साल तक बरगलाते रहे. जनता से किए वादे को पूरा नहीं किया. सिर्फ लूटने का काम किया है. जनता को धोखा दिया है.

असम सीएम गुरूवार को जमशेदपुर अंतगर्त बुद्ध मैदान में आयोजित एनडीए के प्रत्याशियों के नामांकन सभा में शामिल हुए. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा, पोटका विधानसभा, जमशेदपुर पूर्व से पूर्णिमा दास साहु, जुगसलाई से रामचंद्र सहिस और जमशेदपुर पश्चिम से जदयू प्रत्याशी सरयू राय ने नामांकन किया.

 



भाजपा सरकार में जेएसएससी सीजीएल घोटाले की होगी जांच

सभा में हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि जब भी मैं जमशेदपुर आता हूँ युवाओं से बात करता हूँ. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार में युवाओं का कोई भविष्य नहीं हैं. राज्य में सीजीएल समेत तमाम परीक्षाएं होती है उसका पेपर पैसे लेकर बेच दिया जाता है. उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है कि हेमंत सोरेन, बन्ना गुप्ता मिलकर झारखंड में परीक्षाओं को होने नहीं देते हैं.

सीएम हिमंता ने कहा कि झारखंड मे भाजपा की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में सीजीएल घोटाले को सीबीआई से जांच कराने का काम करेगी. जेएमएम कांग्रेस की सरकार में जिसने भी पेपर पत्र लीक करने का महापाप किया है उन सभी को भाजपा की सरकार सबक सिखाएगी. हम ऐसा सबक सिखाएंगे कि जेएमएम कांग्रेस की सरकार सीजीएल का नाम मुंह में लाने से डरेंगे.

उन्होंने कहा कि आज जब मैं जमशेदपुर आया तो मुझसे एक पत्रकार ने पूछा कि आप जमशेदपुर में जीतेंगे, तो मैंने कहा पिछले चुनाव में बीजेपी, आजसू और सरयू राय सब अलग चुनाव लड़े थे, लेकिन इस बार सारी नदियां मिलकर समुद्र बन गई है. हमारे साथ आजसू, लोजपा और जदयू तीनों का समर्थन है इस बार हमारी जीत पक्की है.

 

मइयां योजना के नाम पर महिलाओं को लालच दे रहे हेमंत  

असम सीएम ने कहा कि झारखंड में हेमंत सरकार ने जल, जंगल जमीन को लूटने का काम किया है. राज्य के बालू तक को हेमंत सरकार ने लूटा है. राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही बालू माफियाओं को खत्म कर सभी लोगों के लिए बालू कर दिया जाएगा. हेमंत सोरेन की सरकार सिर्फ भ्रष्टाचार में लिप्त है. चुनाव में हार के डर से महिलाओं को लालच देने के लिए आज मंईयां सम्मान योजना की बात कर रहे हैं. हेमंत सरकार में महिलाएं असुरक्षित है, पिछले पांच सालों  में सबसे ज्यादा महिलाओं की हत्या हुई है। राज्य में महिलाओं का सम्मान लूटा गया है. आज झारखंड महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध में देश में नंबर एक पर खड़ा है.

हिमंता बिस्वा सरमा ने भाजपा के पंचप्रण गिनाए. उन्होंने कहा कि भापजा सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में गोगो दीदी योजना से महिलाओं को 2100 रुपए दिए जाएंगे. राज्य में खाली पदों को भरने का काम किया जाएगा.  भाजपा सरकार एक साल में डेढ़ लाख नौकरी देगी. आगे कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण मिल रहा है। राज्य में घुसपैठिए, माफियाओं और दलालों की सरकार काम कर रही है। हेमंत सोरेन की सरकार झारखंड की भलाई नहीं चाहती है। राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी तभी झारखंड का विकास होगा।

24 अक्टू. 2024

3 min read

0

22

0

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page