top of page

हेमंत सरकार पार्ट टू में राज्यपाल ने 11 मंत्रियों को दिलाई शपथ, कैबिनेट की पहली बैठक शुक्रवार को

5 दिस. 2024

2 min read

0

84

0


TVT News Desk

रांची ( Ranchi): राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने गुरुवार को राज भवन के अशोक उद्यान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में झारखंड विधानसभा के निर्वाचित सदस्य स्टीफन मरांडी को झारखंड विधानसभा का अध्यक्ष निर्वाचित होने तक के लिए प्रोटेम स्पीकर एवं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की नई सरकार में शामिल मंत्रिमंडल के नए सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.



मंत्रिमंडल के नए सदस्यों मे राधाकृष्ण किशोर, दीपक बिरुवा, चमरा लिंडा, संजय प्रसाद यादव, रामदास सोरेन, इरफान अंसारी, हफीजुल हसन, दीपिका पांडेय सिंह, योगेंद्र प्रसाद, सुदिव्य कुमार एवं शिल्पी नेहा तिर्की को झारखंड राज्य के मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार एवं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी एवं सभी नव नियुक्त मंत्रीगणों को बधाई और शुभकामनाएं दी.



इस अवसर पर कई सांसद, विधायक, वरीय अधिकारी एवं गणमान्य तथा नवनियुक्त मंत्री गणों के परिजन मौजूद थे. विदित हो कि हेमन्त सोरेन ने 28 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसके उपरांत आज उन्होंने अपने मंत्रिपरिषद का गठन किया, जिसमें 11 मंत्री शामिल किए गए हैं. इस तरह सीएम सहित 12 मंत्री का कोटा पूरा भर दिया गया.



हर वर्ग और क्षेत्र को प्रतिनिधित्व, सबसे अधिक संथाल से बनें मंत्री

हेमंत सरकार पार्ट टू में लगभग सभी वर्ग और क्षेत्र को प्रतिनिधित्व मिला है, संथाल से सबसे अधिक सीएम सहित चार को नए मंत्रिमंडल में जगह मिली है. जिसमें आदिवासी वर्ग से चार, ओबीसी वर्ग से तीन, अल्पसंख्यक वर्ग से दो, एससी वर्ग से एक और सामान्य वर्ग से एक विधायक को मंत्री बनाया गया है.झामुमो कोटे से दीपक बिरुआ, चमरा लिंडा, रामदास सोरेन, हफीजुल हसन, योगेंद्र प्रसाद और सुदिव्य कुमार सोनू को शपथ दिलायी. कांग्रेस कोटे से राधाकृष्ण किशोर, इरफान अंसारी, दीपिका पांडेय सिंह और शिल्पी नेहा तिर्की के अलावा राजद कोटे से संजय प्रसाद यादव ने मंत्री पद की शपथ ली. झामुमो ने सबसे ज्यादा तवज्जो आदिवासी वर्ग को दिया है. झामुमो ने अपने कोटे से तीन आदिवासी, दो ओबीसी और एक अल्पसंख्यक विधायक को मंत्री बनाया है. वहीं कांग्रेस ने एक एससी, एक ओबीसी/सामान्य, एक अल्पसंख्यक और एक आदिवासी को मंत्री बनाया है. राजद ने अपने चार विधायकों में से ओबीसी वर्ग को तरजीह देते हुए संजय प्रसाद यादव को मंत्री बनाया है.



कैबिनेट की पहली बैठक शुक्रवार को

मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा सूचित किया गया है कि मंत्रिपरिषद् की बैठक ,शुक्रवार ,दिनांक 06 दिसम्बर को अपराह्न 3:00 बजे से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन )स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी.

5 दिस. 2024

2 min read

0

84

0

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page