पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी व चंपई के बेटे भी उतर सकते हैं चुनावी दंगल में, पढ़िए भाजपा ,आजसू और जदयू के प्रत्याशियों की संभावित सूची
16 अक्टू. 2024
3 min read
1
275
0
उपेंद्र गुप्ता
रांची (RANCHI) : झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल बज चुका है. अब लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां अपने प्रत्याशियों के नाम के चयन को लेकर मंथन में जुटी है। एनडीए के घटक दल भाजपा(BJP) ,जनता दल यू (JDU)और आजसू (AJSU) में अधिकांश सीटों पर तालमेल हो चुका है. जिनपर प्रत्याशियों के नाम भी लगभग तय माना जा रहा है. कुछ सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर गहन चर्चा जारी है. इस बार राज्य में एनडीए और इंडी गठबंधन के बीच ही मुख्य मुकाबला है. भाजपा ने दिल्ली में लगभग 40 से अधिक सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों पर अपनी मुहर लगा दी है, जिसे एक-दो दिनों में घोषणा करने की संभावना है.
आजसू और जदयू के पांच सीटों पर नाम तय
एनडीए के घटक दल में भाजपा के बाद आजसू की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है. 2019 में आजसू एनडीएNDA फोल्डर से अलग स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार आजसू एनडीए घटक में शामिल है और 8-10 सीटों पर चुनाव लड़ने की संभावना है. वहीं केंद्र में मोदी सरकार को समर्थन दे रही बिहार के नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यू की पार्टी भी इस बार एनडीए घटक दल में शामिल हो चुकी है और उसे झारखंड में तीन-चार सीटों पर चुनाव लड़ने की संभावना है.
आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो का सिल्ली से चुनाव लड़ना तय है, वहीं गोमिया से विधायक लंबोदर महतो और रामगढ़ से विधायक सुनीता देवी का भी चुनाव लड़ना फाइनल है.
इसी तरह हाल ही में जनता दल यू में शामिल जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय का जमशेदपुर प0 से और तमाड़ से पूर्व मंत्री राजा पीटर का नाम तय है.
आदिवासी सीटों पर भाजपा का मुख्य फोकस
एनडीए में सबसे बड़े घटक दल भाजपा में भी रांची से लेकर दिल्ली तक प्रत्याशियों के नाम के मंथन चल रहा है. जानकारी के अनुसार के भाजपा के कई विधायकों के टिकट कट सकते हैं, वहीं कई नए चेहरे को मैदान में उतारने की पूरी संभावना है. भाजपा के मुख्य फोकस इस बार अधिक से अधिक आदिवासी सीटों पर कब्जा करने की है, इसलिए राज्य के कई आदिवासी नेताओं को मैदान में उतारने की भाजपा ने फैसला किया है. बाबूलाल मरांडी,चंपई सोरेन,पूर्व सांसद सुदर्शन भगत, पूर्व सांसद सुनील सोरेन,सीता सोरन, गीता कोडा,पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जून मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा,पूर्व आईपीएस अरूण उरांव, आशा लकड़ा, समीर उरावं, के नाम भाजपा के सूची में शामिल है.
जबकि चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन का नाम भी संभावित प्रत्याशियों की सूची में शामिल है और घाटशिला से टिकट देने की चर्चा है. इसके आलवा भाजपा ने राज्य की अधक से अधिक सीटों पर जीत के लिए सामान्य सीटों पर कई नए चेहरों के साथ अपने पूर्व सांसदों को भी मैदान में उतार सकती है. बेरमो से पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय और चतरा के पूर्व सांसद सुनील सिंह का हजारीबाग से टिकट देने की संभावना है. दूसरों दल से आए नेताओं को भी टिकट देने का मन बना चुकी है, जिसमें सबसे बड़ा नाम हुसैनाबाद से कमलेश सिंह और हटिया से अजयनाथ शाहदेव का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है.
भाजपा की सूची में शामिल में प्रत्याशियों के नाम
हजारीबाग से चुनील सिंह,बेरमो से रविंद्र पांडे, पोटका से मीरा मुंडा, मधुपुर से गंगा नारायण सिंह, झरिया से रागिनी सिंह,बोकारो से बिरंची नारायण,कोडरमा से नीरा यादव,बरकट्ठा से अमित यादव, जमुआ से डॉ मंजू,बरही से मनोज यादव, चक्रधरपुर से शशिभूषण सामड,जगन्नाथपुर से गीता कोड़ा,मझगांव से बड़कुंवर गागराई,बगोदर से नागेंद्र महतो,गांडेय से मुनिया देवी, गिरिडीह- निर्भय शाहबादी,निरसा से अपर्णा सेनगुप्ता, चंदनकियारी से अमर बाउरी,गुमला से सुदर्शन भगत,सिसई से अरुण उरांव,खिजरी – राम कुमार पाहन,सरायकेला से चम्पाई सोरेन,राजधनवार से बाबूलाल मरांडी,राजमहल से अनंत ओझा, धनबाद से राज सिन्हा,गोड्डा से अमित मंडल,महागामा से अशोक भगत,नाला से माधव महतो,बिश्रामपुर से रामचन्द्र चंद्रवंशी,पलामू से आलोक चौरसिया,गढ़वा से सतेंद्र तिवारी, हुसैनाबाद से कमलेश सिंह, खूंटी से नीलकंठ सिंह मुंडा,खरसावा से गणेश महाली,घाटशिला से बाबूलाल सोरेन का नाम संभावित प्रत्याशियों की सूची में शामिल है.