top of page

धानापाली पुलिया पहुंची पूर्व सांसद गीता कोड़ा, डीसी से बात कर बंद खुलवाने की मांग की

16 अक्टू. 2024

2 min read

0

4

0



मनोहरपुर: झारखंड उड़ीसा राज्य को जोड़ने वाले सीमावती क्षेत्र के कोयल नदी के धानापाली पुलिया के धंसने से सिर्फ पैदल यात्रियों की आना जाना छोड़कर दुपहिया वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया है। जिसके चलते ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखी जा रही है। ज्ञात हो कि विगत 10 अक्टूबर को प्रशासनिक आदेश के बाद ही पीडब्लू डी विभाग के द्वारा पुल में बेरिकेड कर बंद कर दिया गया है।


वही सोमवार को मनोहरपुर दौरे में पहुंचे  पूर्व सांसद गीता कोड़ा धानापाली पहुची और ग्रामीणों से बात कर समस्या से अवगत हुई। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था किए बगैर ही इस पुल पर से आवागमन को पूरी तरह से बंद कर दिया है.हालांकि पुल के धंसने के बाद से यहां से चार पहिया वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद कर दी गई थी. सिर्फ दो पहिया वाहन चलते थे।



लेकिन पुलिया की जर्जर स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने सिर्फ पैदल यात्रियों की अवगन को ध्यान में रखते हुए अब प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था किए बगैर ही पुल से दुपहिया वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया है.जिससे लोगों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जब कि इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा कृषि का काम होता है। और सब्जी की उपजाऊ भी ज्यादा होती है। वही समस्या सुनते ही पूर्व सांसद गीता कोडा ने जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी से टेलीफोनिक बात की और बेरीकेट लगा देने से सभी वर्ग के लोगो को होने वही समस्या से अवगत कराई।



जिसके बाद उपायुक्त ने दो दिनों के अंदर ब्रेकेटिंग को तोड़ने का अस्वासन दिया। वही पूर्व सांसद गीता कोडा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में धानापाली में नए पुलिया बनाने के लिए स्टेमेट बना गया है। लेकिन झारखण्ड सरकार पुलिया बनाने नही चाह रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बेरीकेट को अगर दो दिनों के अंदर नही तोड़ी गई। तो ग्रामीणों के साथ मिलकर वो बेरीकेट को तोड़ने का अस्वासन दिया। मौके पर भरत महतो,राजेश महतो,बसंत महतो समेत काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों मौजूद थे।

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page