top of page

मुंबई में पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, डॉन दाउद ने दी थी जान से मारने की धमकी

12 अक्टू. 2024

2 min read

0

194

0



मुंबई: NCP अजित पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर मुंबई में हत्या कर दी गई है। बांद्रा के खेर वाड़ी सिग्नल के पास उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर उन पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया है।​ बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अजित पवार ने अपने सारे कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. वहीं डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस लीलावती अस्पताल पहुंच कर मामले की जानकारी ली. उन्होंने कहा है की बाबा सिद्दीकी के हत्यारे बख्शे नहीं जायेंगे.  



बताया जाता है की बाबा सिद्दीकी अपने ऑफिस से निकलकर रात करीब 9.15 बजे दफ्तर के पास पटाखे फोड़ रहे थे। तभी एक कार से नकाबपोश तीन लोग बाहर निकले और उन्होंने बाबा सिद्दीकी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की।  गोली लगने से बाबा सिद्दीकी गिर पड़े। लोग उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल लेकर गए जहाँ ईलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी मिली है कि पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।



महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी ने ​इसी साल 8 फरवरी को कांग्रेस छोड़​कर 2 दिन बाद अजित पवार की NCP में शामिल हो गए थे।​ बताया जाता है की साल 2013 में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद ने फोन कर बाबा को धम​की देते हुए कहा था ​"राम गोपाल वर्मा से बोलकर तुम्हारी​ भी एक फिल्म बनवा दूंगा, 'एक था एमएलए'! मुंबई में जमीन के एक टुकड़े को लेकर बाबा सिद्दीकी और दाऊद के करीबी माने जाने वाले अहमद लंगड़ा के बीच विवाद था।



इसके बाद छोटा शकील ने​ भी बाबा को धमकाया कि वह इस मामले से हट जाएं, वर्ना अंजाम ठीक नहीं होगा। बाबा ने इसकी शिकायत मुंबई पुलिस से की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अहमद लंगड़ा को गिरफ्तार कर मकोका लगा दिया​ था​।​ बाबा सिद्दीकी सेलिब्रिटी इफ्तार पार्टी के लिए मशहूर थे। उनके इफ्तार पार्टी में फिल्म स्टार्स से लेकर बड़ी बड़ी हस्तियाँ पहुँचती थी।   



टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page