top of page

मंत्री मिथिलेश ठाकुर के चाईबासा आवास सहित करीबी के घर पर ईडी का छापा, चार गाड़ियों में ईडी के आठ सदस्यीय टीम कर रही छापेमारी, जल जीवन मिशन में बड़े घोटाले के हैं आरोप, मचा हड़कम्प

14 अक्टू. 2024

2 min read

0

130

0




चाईबासा से इस वक्त की बड़ी खबर. झारखण्ड सरकार में मंत्री मिथिलेश ठाकुर के चाईबासा स्थित आमला टोला आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है. यही नहीं ईडी के द्वारा मंत्री मिथिलेश ठाकुर के करीबी माने जाने वाले वेदांत खिरवाल के चाईबासा सदर बाज़ार तम्बक्कू पट्टी स्थित घर पर भी छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है की पेयजल स्वच्छता विभाग में जल जीवन मिशन के सरकारी योजना में बड़ा घोटाला हुआ है.




सरकारी योजना के क्रियान्वयन में किये गए अनियमितताओं को लेकर ईडी की यह छापेमारी जारी है. मालूम रहे की मंत्री मिथिलेश ठाकुर हेमंत सरकार के पहली कड़ी में पेयजल स्वच्छता मंत्री थे. पेयजल को लेकर चल रही सरकारी योजनाओं में कई तरह की अनियमितताओं का मामला उजागर होता रहा है. अब इस मामले में ईडी ने जांच शुरू कर दी है.




जांच को लेकर ईडी की टीम भोर तड़के ही चाईबासा स्थित मंत्री मिथिलेश ठाकुर के घर पहुँच गयी थी. इसके बाद ईडी की टीम ने मंत्री के घर पर छापेमारी शुरू कर दी. यही नहीं ईडी ने मंत्री मिथिलेश के करीबी माने जाने वाले वेदान्त खिरवाल के घर पर भी दबिश दी है. यहाँ भी ईडी छापेमारी कर रही है. ईडी ने दोनों घर पर मौजूद लोगों के पहले तो सभी फोन जब्त कर लिए इसके बाद छापेमारी शुरू की.




बताया जा रहा है की कुल चार गाड़ियों में आठ-आठ की टीम में ईडी की टीम दो ठिकानों में चाईबासा में छापेमारी कर रही है. मंत्री के घर और करीबी के ठिकानों में चल रही छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है. छापेमारी की खबर सुनकर मंत्री के करीबी और सहयोगी अपने घर से फरार हो गए हैं. मंत्री मिथिलेश पर भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर क्षेत्र में चर्चा का बाज़ार गर्म हो गया है.

14 अक्टू. 2024

2 min read

0

130

0

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page