top of page

20 साल के शासन काल में भाजपा ने झारखंड को दोनों हाथों से लूटा –सीएम

18 नव. 2024

2 min read

0

22

0





TVT NEWS DESK


दुमका ( DUMKA ) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नाला और जामा में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा . सीएम ने कहा कि 20 साल के शासन काल में भाजपा ने झारखंड को दोनों हाथों से लूटा. जानबूझकर झारखंड को पिछड़ा रखा. जबकि उन्होंने पांच साल में विकास की लंबी लकीर खींची है. राज्यवासियों के आशीर्वाद से हम राज्य पर लगे पिछड़ेपन का दंश हटाने के लिए मजबूती से आगे बढ़ेंगे. संताल की वीर भूमि ने शोषकों और अत्याचारियों के खिलाफ हमेशा अपना तीर-धनुष उठाया है. संताल को झारखण्ड से अलग करने की सोच रखने वाली भाजपा को भी यहां से उखाड़ फेंकना है.

गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों की भाजपा ने कमर तोड़ी

सीएम ने कहा कि भाजपा ने महंगाई का बोझ देकर गरीब और मध्यम वर्ग परिवारों की कमर तोड़ने का काम किया. हमने राज्य की जनता का बकाया बिजली बिल माफ और कृषि ऋण माफ करने के साथ-साथ कई योजनाओं से जोड़कर लोगों का बोझ कम कर उन्हें मजबूत बनाने का काम किया.

सीएम ने कहा कि अपनी अगली सरकार में विस्थापितों को मुआवजा और नौकरी देंगे. ठोस विस्थापन नीति लागू किया जाएगा. सीएम ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि हमारी सरकार को पूरा समय काम नहीं करने दिया. समय से पहले चुनाव करा दिया गया. मेईयां सम्मान योजना से बीजेपी को आपत्ति हो रही है. ये लोग कोर्ट चले गए. लेकिन कोर्ट में भी इन्हें मुंह की खानी पड़ी. कोर्ट ने इस योजना पर रोक लगाने से इंकार कर दिया. किसी भी योजना के खिलाफ कोर्ड जाने की नीति बीजेपी की बन गई है.


गुजरात मे बिलकिस बानो के रेपिस्टों को पेरोल दिया

सीएम ने कहा कि बीजेपी के लोग बेटी सम्मान और महिला सम्मान की बात करते हैं. ये लोग कितना महिला सम्मान करते हैं, इस समझने की जरूरत है. कहा कि गुजरात मे बिलकिस बानो के रेपिस्टों को किनके कहने पर पेरोल दिया गया है. इनसे पूछना चाहिये. कहा कि कर्नाटक में इनके गठबंधन में शामिल एक सांसद पर सैंकड़ों महिलाओं ने दुष्कर्म के आरोप लगाये हैं. उस आरोपी सांसद को इन लोगों ने भगाकर विदेश भेज दिया. कहा कि ये लोग इसी तरह से महिला सम्मान की बात करते हैं. बीजेपी के लोगों ने उद्योग के नाम पर लाखों लाख लोगों को झारखंड से विस्थापित किया. फिर कहा, राज्य में जितने भी विस्थापित होंगे, सभी को मुआवजा और नौकरी देंगे.

 

18 नव. 2024

2 min read

0

22

0

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page