रेल नगरी डोंगवापोशी में धुधं से मनाया जा रहा दुर्गा पूजा उत्सव, पंडाल में भक्तों की भीड़
10 अक्टू. 2024
1 min read
0
122
0
डोंगवापोशी: रेलनगरी डोंगवापोशी में भी धूमधाम से दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है. डोंगवापोशी में दुर्गा पूजा पंडाल का एडीईएन हरी राम त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस दौरान रेल अधिकारी एडीएमई जी इचागुटु, चीफ डीटीआई जी बेहरा, आईओडब्ल्यू डीएस राउत, पीवे वरुण भारद्वाज, जीआरपी ओसी पंकज कुमार तिवारी, सीएचआई सुमित कुमार रॉय, पूजा पंडाल के अध्यक्ष भरत गोप, सचिव सुभाष मजुमदार और पूजा कमिटी के लोग मौजूद थे.
दुर्गा पूजा आयोजन को लेकर क्षेत्र में उत्साह और भक्ति संचार है. ढाक की धुन से दुर्गा पूजा उत्सव की बयार बह रही है. भक्त पूजा पंडाल में माँ दुर्गा की पूजा अर्चना और उनके दर्शन प्राप्त करने के लिए पहुंच रहे हैं. उद्घाटन के दौरान पूजा कमिटी के उत्तम कुमार रक्षित, मुकेश कुमार, रूपम कुमार छेल, मनोज महाकुड़, रोहित कुमार रक्षित, अजित कुमार, उक्ति दास, शशि कुमार गोप, सुरेंद्र राम, मिथुन पाल, सुभम नायक, मिंटू साह, कादिर अली, शशि राव, संजय राम, पवन राव, सिनु राव, बालाजी नायक, गबेश छेल, अलोक पाल आदि मौजूद थे.