पिछले सप्ताह के दौरान जिले में घटित हुई विभिन्न घटनाओं पर डालसा चाईबासा ने लिया स्वतः संज्ञान
18 अक्टू. 2024
2 min read
0
7
0
चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के टोंटो और कुमारडूंगी थाना अन्तर्गत महिला की हत्या के मामले में डालसा के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मौहम्मद शाकीर और सचिव राजीव कुमार सिंह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए पीएलवी संतोष कुमार गौड़, रविकांत ठाकुर और संजय निषाद के माध्यम से पीड़िता के परिजनों को आकस्मिक सहायता हेतु निर्देशित किया है. साथ ही उक्त घटना पर आरोपियों पर कार्यवाही को पुलिस को निर्देशित भी किया। मुफ्फसिल थाना अंतर्गत तुरी टोला में मृत मिले युवक सुनिल हांसदा के मामले की जांच पीएलवी एजाज़ हुसैन के द्वारा किया गया. तत्पश्चात पुलिस को मामले में तत्काल आवश्यक कदम उठाते हुए, कारवाई का निर्देश दिया।
इसके अलावा टेबो थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या को भी गंभीरता से लेते हुए, डीएलएसए चाईबासा के सचिव राजीव कुमार सिंह ने पीएलवी जिदन मुंडू और राजेश कुमार नायक के माध्यम से पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिलने और डालसा के द्वारा सहायता प्रदान किया। उक्त घटना में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है। अन्य मामले में जेटेया थाना के अंतर्गत पोखरपी गांव में विगत 8 अक्टूबर 2024 में हुई नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर गला घोट कर हत्या मामले में प्राधिकार ने पीएलवी मदन किशोर निषाद के द्वारा ग्रामीण मुंडा कुशल लागुरी, बच्ची के माता-पिता और ग्रामीणों से मिलकर जानकारी ली गई और पीड़ितों के सहायतार्थ आवश्यक कार्रवाई की गई. बंदगांव थाना अंतर्गत तीन फेरीवालों की हत्या में भी आवश्यक पुलिस कार्यवाही के बाद प्राधिकार ने पीड़ित परिवार की सहायता के लिए आवश्यक कार्रवाई की गयी है। पीएलवी गंगाराम गगराई ने इस मामले में जांच की है। उपरोक्त जानकारी प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने दी है।