top of page

चुनाव में 20 फीसदी टिकट बेचना कांग्रेस की परंपराः हिमंता बिस्वा

25 अक्टू. 2024

2 min read

0

120

0



 

TVT NEWS DESK


रांची ( RANCHI) : बरही से कांग्रेस के पूर्व नेता व विधायक उमाशंकर अकेला के 2 करोड़ रुपये लेकर टिकट देने के आरोप वाले बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने अपनी प्रतिक्रिया दी. शुक्रवार को उन्होंने कहा कि मैं भी एक समय कांग्रेस में था. कांग्रेस में अगर एक स्टेट में 100 सीट होता है तो 20 सीट बिकता है. यह उनका पूरानी परंपरा है. उमा शंकर अकेला जी ने जो बताया वह कोई नया बात नहीं है. हर राज्य में हमलोग देखते हैं कि कांग्रेस 20 प्रतिशत सीट बेचती है. मीर साहब पर कोई व्यक्तिगत आरोप लगाने से कोई फायदा नहीं है. यह कांग्रेस का सिस्टम है कि वे 20 प्रतिशत सीट बेच देते हैं. 

 

इंडी गठबंधन में दो-दो ,तीन–तीन उम्मीदवार मैदान में

रांची में बागी उम्मीदवार वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि  हर कोई चाहता है कि वह चुनाव लड़े और इसी को देखते हुए उनके द्वारा नामांकन भी की जाती है, लेकिन नामांकन वापसी की तारीख तक इन्हें मनाया भी जाता है. उन्होंने कहा कि एनडीए की ओर से प्रत्येक सीट पर 1-1 प्रत्याशी खड़ा किया जा रहा है मगर  इंडी गठबंधन का हाल आप देख सकते हैं. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन की सीट पर 2-2, 3-3 उम्मीदवार खड़े हो रहे हैं.

 

रिकॉर्ड वोट से जीतेंगे सुदेश महतो

इस दौरान हिमंता बिस्वा सरमा ने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को नामांकन करने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि विपरीत मौसम के बावजूद हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति से स्पष्ट होता है कि एनडीए के प्रति लोगों का रुझान क्या है. उन्होंने एनडीए के सभी सहयोगी दलों को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि सुदेश महतो सिल्ली विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर रिकॉर्ड वोटों से जीतेंगे.

 

हिमंता बिस्वा सरमा ने इस दौरान यह भी कहा कि झारखंड में एनडीए की जीत तय है. 

घुसपैठिए झामुमो के वोटर, इसलिए चुप्पी साध रहे

 हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि झारखंड को घुसपैठियों से बचाना है. असम की हालत भी इसी तरह के थे. 20 प्रतिशत मुसलमानों की संख्या बढ़ते-बढ़ते घुसपैठियों की संख्या 45 प्रतिशत हो गयी. बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण झारखंड की जनसांख्यिकी बदल रही है, लेकिन सत्तारूढ़ झामुमो इस मुद्दे पर चुप है, क्योंकि वे उनके वोट बैंक हैं. यही हालत झारखंड के भी हो जायेंगे.

25 अक्टू. 2024

2 min read

0

120

0

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page