जम्मू-कश्मीर और झारखंड प्रभारी की जीत पर कांग्रेसियों ने मनाया जश्न
8 अक्टू. 2024
2 min read
0
1
0
रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस भवन कार्यालय जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव-2024 में इंडिया गठबंधन को प्रंचड बहुमत मिलने, हरियाणा में कांग्रेस का सीट बढ़ने एवं झारखंड प्रभारी आदरणीय गुलाम अहमद मीर को विधानसभा चुनाव में जीत मिलने की खुशी पर पटाखा फोड़कर जश्न मनाया तथां लोगों के बीच मिठाईयां बांटी गई. इस अवसर पर प्रदेश कार्यालय प्रभारी अभिलाष साहु, सतीश पॉल मुंजनी, सोनल शान्ति, राजन वर्मा, अमरेन्द्र सिंह, राजेश चन्द्र चौधरी, पप्पू अजहर, नेली नाथन, केदार पासवान, भानू प्रताप बडाईक, जगदीश साहु, निरंजन पासवान, छोटू सिंह, भरत राउत, सच्चिदानंद पांडे, अमृत शुक्ला, जितेन्द्र त्रिवेदी, संजय कुमार, सोनी नायक, पंकज तिवारी, सुधीर चन्द्रवंशी, हसनैन जैदी, रामानंद केशरी आदि शामिल थे.
जम्मू कश्मीर एवं हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि जम्मू कश्मीर में सरकार बनने से हम खुश हैं लेकिन हरियाणा के परिणामों से हम निराश हो सकते हैं हताश नहीं.
जम्मू कश्मीर के डोरू विधानसभा क्षेत्र से झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर की प्रचंड जीत पर उन्हें बधाई देते हुए कमलेश ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनके मार्गदर्शन में कांग्रेस बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पिछली बार की अपेक्षा अत्यधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी. आगामी विधानसभा चुनाव में उनके नेतृत्व कौशल से निश्चित रूप से झारखंड में पुनः महागठबंधन की सरकार बनेगी.
जम्मू कश्मीर में प्रचंड बहुमत के बाद हरियाणा से ऐसे परिणाम की अपेक्षा नहीं थी. दोनों राज्यों में विधानसभा सीटों की संख्या समान थी. जम्मू कश्मीर में भाजपा कई सीटों पर चुनाव नहीं लड़ी थी तब वहां नतीजे की घोषणा तेजी से हुई लेकिन हरियाणा में नतीजों की घोषणा में देरी के पीछे क्या कारण है यह भी हरियाणा सहित देश की जनता जानना चाहेगी. कहा जा सकता है कि हरियाणा में "तंत्र जीत गया और लोकतंत्र हार गया".
झारखंड में आने वाले विधानसभा चुनाव में हरियाणा के नतीजे का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा हमारे हौसले बुलंद है.