top of page

फर्जी कागजात बना कर घुसपैठियों को बसा रही कांग्रेस-झामुमो – पीएम मोदी

13 नव. 2024

3 min read

0

30

0




TVT NEWS DESK


गोड्डा ( GODDA) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संताल परगना के गोड्डा में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कहा कि, जो लोग एसी में बैठकर चुनाव का गणित लगा लगा रहे हैं, ये जनसभा में उमड़ी भीड़ उनको बता देगी चुनाव का माहौल क्या है. उन्होंने कहा कि दो दिन बाद हम भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्म जयंती का उत्सव गौरव दिवस के रुप में मनाने जा रहे हैं. भारत के हर कोने में इस गौरव दिवस को मनाया जाएगा. पीएम ने कहा कि, हर तरफ एक ही गूंज है रोटी-बेटी-माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-एनडीए सरकार.

 

पीएम मोदी ने कहा कि, आज पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है, आज रोटी-बेटी-माटी को बचाने का संकल्प हर बूथ पर दिख रहा है. भाजपा ने नारी शक्ति और युवाओं के लिए जो गारंटी दी है, उनके प्रति भारी समर्थन दिख रहा है. इस बार संथाल क्षेत्र एक नया इतिहास रचने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि  संथाल में इस बार झामुमो-कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय है. पीएम ने कहा कि, संथाल में आदिवासियों की संख्या आधी रह गई है, ऐसे ही आदिवासियों की संख्या कम होती रही तो आपकी जमीन-जल-जंगल पर दूसरे लोग कब्जा कर लेंगे.

 




फर्जी कागज के सहारे घुसपैठियों को बसाया जा रहा

पीएम ने झामुमो-कांग्रेस-राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि, घुसपैठियों को झारखंड का स्थाई निवासी बनाने के लिए रातों-रात पक्के कागज बना दिए गए. आदिवासी बेटियों को शादी के नाम पर ठगा गया और जमीन हंड़प ली गई. घुसपैठियों ने आदिवासियों का रोजगार और रोटी छीन ली. लेकिन हेमंत सरकार ने कोर्ट में भी बोल दिया कि, प्रदेश में कोई घुसपैठ नहीं हो रही है. लेकिन भाजपा सरकार बनते ही झारखंड की रोटी-बेटी-माटी के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होने देगी.

 




 

आदिवासी बहू-बेटियां का सम्मान नहीं करते कांग्रेसी

हमारी संस्कृति और संस्कारों में माताओं-बहनो-बेटियों के लिए सम्मान होता है. लेकिन कांग्रेस के नेता हमारी बहन को सरेआम गाली देते हैं.बहन सीता सोरेन के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया, क्योंकि ये लोग सत्ता में हैं और सरकार चला रहे है. पीएम मोदी ने कहा कि, झामुमो को आदिवासी बेटियों के मान-सम्मान की कोई चिंता नहीं है, इसलिए कांग्रेस के नेता आदिवासी बेटियों का अपमान करते हैं. भाजपा ने एक आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाया, लेकिन झामुमो की सहयोगी कांग्रेस ने द्रौपदी मुर्मू जी को हराने के लिए पूरा तंत्र लगा दिया. कांग्रेस के नेता आज भी आदिवासी बेटी का अपमान करते हैं, लेकिन झामुमो के लोग चुप्पी साध लेते हैं.

कांग्रेस के इरादे  काफी खतरनाक

पीएम ने कहा कि, कांग्रेस के इरादे  खतरनाक है,  कांग्रेस एससी-एसटी-ओबीसी के आरक्षण को खत्म करना चाहती है. पीएम मोदी ने कहा कि, राजीव गांधी ने आरक्षण हटाने का ऐलान कर दिया था, अखबार में आरक्षण हटाने को लेकर विज्ञापन दिया था. लेकिन एससी-एसटी-ओबीसी की एकजुटता के कारण वे चुनाव हार गए थे, और आज तक केंद्र में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार नहीं बन पाई है. जिन राज्यों में एससी–एसटी आबादी ज्यादा है, वहां कांग्रेस का सफाया हो चुका है. कांग्रेस एससी-एसटी-ओबीसी समाज को आपस में लड़वाकर बांटना चाहती है.

 

हम एक रहेंगे, तो सेफ रहेंगे

पीएम ने कहा कि, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, झामुमो-कांग्रेस-राजद अपने-अपने घर भरने में लगी रहती है. हेमंत सरकार ने पांच सालों तक जल, जंगल, जमीन और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का काम किया. लेकिन भाजपा सरकार ने जो संकल्प लिए उनको सरकार बनते ही पूरा करने का काम करेंगी. भाजपा हर वर्ग के युवा, किसान और महिलाओं को साथ लेकर झारखंड का विकास और नई दशा-दिशा देने का काम करेगी. झारखंड को भाजपा ने बनाया है, हम ही इसको संवारेंगें.

13 नव. 2024

3 min read

0

30

0

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page