top of page

सत्ता के लिए दलित-पिछड़ा,आदिवासी एकता को खत्म करने की साजिश कर रही कांग्रेस –पीएम मोदी

13 नव. 2024

3 min read

0

31

0



 

TVTV NEWS DESK


देवघर ( DEOGHAR) : देवघर के सारठ विधानसभा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस इरादे काफी खरतनाक दिख रहा है. जातिगणऩा के बहाने देश में पिछड़ों,दलितों और आदिवासियों की ना सिर्फ एकजूटता खत्म करना चाहती है, बल्कि उनका आरक्षण भी खत्म करना चाहती है. इसकी सच्चाई राहुल गांधी ने अमेरिका में एक बयान देकर अपने इरादे साफ कर दिएं हैं. कांग्रेस के इस खरतनाक इरादे को समझने की जरूरत है.    

 

दलित-पिछड़ा, आदिवासी एकजूटता तोड़ने की साजिश

 पीएम मोदी ने कहा कि राहुल गांधी के पिताजी  राजीव गांधी जब देश के प्रधानमंत्री थे, तब उन्होंने आरक्षण हटाने का ऐलान कर दिया था. लेकिन एससी, एसटी और ओबीसी की एकजुटता के कारण वे तब बुरी तरह चुनाव हार गए. तब से आज तक कांग्रेस को कभी भी केंद्र सरकार में पूर्ण बहुमत नहीं मिला. आज भी जिन राज्यों में एससी, एसटी और ओबीसी की आबादी ज्यादा है, वहां कांग्रेस का पत्ता साफ हो चुका है. इसलिए कांग्रेस ने एक नई साजिश रची है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने आपकी आंखों में धूल झोंकने का एक नया खेल खेला है. एसटी, एससी और ओबीसी की एकजूटता को तोड़ना चाहते हैं, उसे टुकड़े-टुकड़े करना चाहते हैं, ताकि फिर से सत्ता हासिल कर सकें, फिर आपके आरक्षण को खत्म कर देगी.

 




एक है तो सेफ हैं

प्रधानमंत्री ने कहा कि झामुमो,कांग्रेस और राजद ये सभी परिवारवादी पार्टी हैं और इन्हें सिर्फ अपने परिवार की चिंता रहती है. ये लोग इसी तिकड़म में लगे रहते हैं कि इनके परिवार का भला कैसे होगा. लेकिन मोदी को आपके परिवार की चिंता है, आप ही मेरा परिवार हैं. मैं आपको सावधान करने आया हूं, आपको जगाने आया हूं. आपको ज्यादा सावधान रहना है और याद रखना है कि एक हैं तो सेफ हैं.’


घुसपैठिओं का फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर बना रहे स्थायी निवासी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि जेएमएम-कांग्रेस सरकार में बाहर से आए घुसपैठियों को यहां का परमानेंट निवासी बनाने के लिए हर गलत काम किए गए. पीएम मोदी ने कहा- मैं बीते दिनों झारखंड में जहां भी गया, हर जगह विदेशियों की घुसपैठ को लेकर सबसे बड़ी चिंता रही है. इन घुसपैठियों ने आपसे आपका रोजगार छीन लिया और आपकी रोटी भी छीन ली. इन घुसपैठियों के लिए रातों-रात पक्के कागज बनाए गए. आदिवासी बेटियों को शादी के नाम पर ठगा गया और उनकी जमीन हथिया ली गई.


झारखंड की पहचान बदलने की हो रही बड़ी साजिश

पीएम ने कहा कि आज झारखंड की पहचान बदलने की बहुत बड़ी साजिश हो रही है. झारखंडी गौरव और झारखंड की पहचान, आप सबकी ताकत रही है. अगर ये पहचान ही खत्म हो गई तो क्या होगा?  झामुमो सरकार ने कोर्ट में कह दिया कि झारखंड में कोई घुसपैठ हुई ही नहीं है. आंकड़े बताते हैं कि संथाल क्षेत्र में आदिवासियों की संख्या करीब-करीब आधी रह गई है. अगर ऐसे ही आदिवासी घटते रहे तो क्या होगा? आपके जल-जंगल और जमीन पर दूसरों का कब्जा हो जाएगा. हमें इस स्थिति से मेरे आदिवासी परिवारों को भी बचाना है और झारखंड को भी बचाना है. 

संथाल में झामुमो-कांग्रेस का सूपड़ा हो जाएगा साफ

पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में रोटी-बेटी-माटी की सुरक्षा सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण मुद्दा है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा-एनडीए की सरकार संथाल की और झारखंड की रोटी-बेटी-माटी की सुरक्षा से कोई खिलवाड़ नहीं होने देगी.’उन्होंने कहा कि संताल का ये क्षेत्र भी इस बार नया इतिहास रचने के लिए तैयार है. संताल में इस बार जेएमएम-कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय है.

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page