सीएम हेमंत सोरेन के प्रस्तावक ने अपहरण से किया इंकार ! सुप्रियो भट्टाचार्य के आरोपों की चुनाव आयोग करें जांच - भाजपा
28 अक्टू. 2024
2 min read
0
153
0
TVT NEWS DESK
रांची ( RANCHI) : भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में चुनाव आयोग पहुंचकर ज्ञापन दिया और मांग किया कि सुप्रियो भट्टाचार्य के आरोप अगर सही नहीं हुए तो उनके खिलाफ कारवाई किया जाय. सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिस तरह से बिना आधार के राज्य के मुख्य चुनाव पदाधिकारी , एडीजी संजय आनंद लाटेकर, डीआईजी एमवी होमकर के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगाए हैं वो जांच का विषय है और जांच करके चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सबको अवगत कराए.
क्या है झामुमो प्रवक्ता का आईएएस-आईपीएस अधिकारियों पर आरोप
झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने आरोप लगाया है कि मंडल मुर्मू को कोई अनजान लोग ले के जा रहे थे और जब गिरिडीह पुलिस ने उस गाड़ी को रोका तो उपरोक्त तीनों पदाधिकारियों ने गिरिडीह प्रशासन को धमकाया. इधर मंडल मुर्मू ने थाना को आवेदन दे कर मांग किया है कि उनका कोई अपहरण नहीं हुआ है. सुप्रियो भट्टाचार्य को यह भी बताना चाहिए कि मंडल मुर्मू को किस पदाधिकारी ने रोका?साथ में कौन था?क्या मंडल मुर्मू के खिलाफ कोई अपराधिक मामला दर्ज है? किस राजनेता के कहने पर मंडल मुर्मू को रोका गया?जब मंडल मुर्मू को अज्ञात लोग ले गए तो केस क्यों नहीं दर्ज हुआ?
पूरा मामला संदिग्ध है और सुप्रियो भट्टाचार्य ने चुनाव कार्य में लगे हुए सभी पदाधिकारी को भयाक्रांत करने के लिए ऐसा बयान दिया है. संवैधानिक संस्था पर जो भट्टाचार्य आरोप लगा रहे हैं उसका भी कोई आधार नहीं है. ज्ञापन की प्रति मुख्य चुनाव आयोग नई दिल्ली को भी भेजी गई है. प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग को सुप्रियो भट्टाचार्य द्वारा किया गया प्रेस कॉन्फ्रेंस की प्रति पेन ड्राइव में दिया है.
मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने मामले में संज्ञान लेते हुए आदेश दिया है कि कल इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस चुनाव आयोग के द्वारा की जाएगी. प्रतिनिधिमंडल में पुष्कर तिवारी शामिल थे.