top of page

मतदान के बाद फुर्सत के क्षण में सीएम हेमंत पत्नी कल्पना के साथ, कैसे बीता गुरूवार का दिन, जानिए खबर में   

21 नव. 2024

1 min read

2

157

0



 

TVT NEWS DESK

रांची ( RANCHI) : झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के लिए दो चरणों में मतदान समाप्त होने के बाद सीएम हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन और परिवार के साथ समय बीता रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अपने कांके रोड स्थित आवास से ही ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से पूरे राज्य के पार्टी कार्यकर्ताओं से जुड़े तथा पूरे चुनाव में उनके अभूतपूर्व योगदान तथा समर्पण के लिए उन्हें बधाई देकर उनका उत्साहवर्द्धन किया.

 




सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन पूरे रिलैक्स मूड में  दिखें. सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर तस्वीरें शेयर की हैं. साथ ही उन्होंने लिखा है चुनाव प्रचार समाप्ति पर फुर्सत के कुछ क्षण. तस्वीर में कल्पना सोरेन उनके सिर में मालिश करती दिख रही हैं. सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने भी सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने भी लिखा है ‘चुनावी सभाओं और कल खत्म हुए मतदान के बाद आज मां की छांव में’. झारखंड में दो चरणों में हुए मतदान में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत के लिए कल्पना सोरेन ने राज्य में कई सभाएं कीं.

 

 

गौरतलब है कि सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी ने दोनों चरणों के चुनाव में धुआंधार प्रचार किया और करीब दोनों ने अलग-अलग एक सौ से अधिक सभाएं की और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की. चुनाव खत्म होने के बाद 23 नवंबर को मतगणना है. हर किसी की नजर काउंटिंग पर टिकी है.

 

21 नव. 2024

1 min read

2

157

0

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page